
अगर स्वस्थ रहा तो लड़ूंगा 2024 का राष्ट्रपति चुनाव: डोनाल्ड ट्रंप
Zee News
राष्ट्रपति पद से हटने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की शारीरिक गतिविधि में अंतर देखा गया है. उन्होंने अपना वजन भी घटाया है और अपनी पसंदीदा मिठाई भी छोड़ दी है.
फ्लोरिडा: अमेरिका के अब तक के सबसे बदनाम राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो साल 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे, अगर पूरी तरह से स्वस्थ रहे तो. उन्होंने अपने खास सहयोगी से बढ़ती उम्र को देखते हुए ये बात कही. रिपब्लिकन पार्टी के नेता रॉनी जॉनसन ने भी ट्रंप के दोबारा चुनाव लड़ने की संभावना को हवा दी थी. उन्होंने एक लोकल रिपोर्टर से बात करके हुए कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप अगली बार फिर से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं. एक बार वो फैसला कर लें, फिर हम देखते हैं कि क्या होता है.