अक्षय कुमार घटाएंगे अपनी फीस! बताया क्यों करते हैं सालभर में 4-5 फिल्में
AajTak
एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपने ज्यादा काम करने की आलोचना को समझ नहीं पाते हैं. अक्षय कुमार ने कहा, 'मैं एक साल में चार फिल्में करता हूं. हां, मैं करता हूं. मैं विज्ञापन करता हूं, हां. मैं काम करता हूं, लेकिन मैं किसी का काम चुरा नहीं रहा हूं.'
अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे एक्टिव स्टार्स में से एक माने जाते हैं. ऐसा कोई पल नहीं है जब अक्षय काम नहीं करते. वो जल्दी उठते हैं, समय से काम पर जाते हैं और परिवार के साथ बिताने के लिए भी समय निकालते हैं. सालभर में एक्टर की चार से पांच फिल्में आती ही हैं. इसे लेकर कई बार अक्षय को सवालों का सामना करना पड़ता है. अब उन्होंने सभी को इसका जवाब दे दिया है.
क्यों साल में 4-5 फिल्में करते हैं अक्षय?
एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपने ज्यादा काम करने की आलोचना को समझ नहीं पाते हैं. उन्हें समझ नहीं आता कि अगर वो ज्यादा काम कर रहे हैं तो इससे दूसरों को क्या तकलीफ है. उनसे इवेंट में एक बार फिर पूछा गया कि वो एक साल में 4-5 फिल्मों में काम क्यों करते हैं.
इसपर अक्षय कुमार ने कहा, 'मुझे एक बात बताओ, क्या कोई भी इंसान यहां ऐसा है जो अपने बच्चों को काम करने पर पूछता है कि इतना काम क्यों कर रहे हो? लोग पूछते हैं इतना जुआ क्यों खेलते हो, इतना पीते क्यों हो. लेकिन अगर कोई ज्यादा काम कर रहा हो तो कौन पूछता है?'
एक्टर ने कहा कि वो सालभर में चार फिल्में करते हैं और आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं एक साल में चार फिल्में करता हूं. हां, मैं करता हूं. मैं विज्ञापन करता हूं, हां. मैं काम करता हूं, लेकिन मैं किसी का काम चुरा नहीं रहा हूं. मुझे समझ नहीं आता. मीडिया के लोग मुझसे पूछते हैं आप जल्द क्यों उठते हो? लेकिन सुबह तो उठने के लिए ही होती है न.'
सुबह जल्द जागने पर किए जाते हैं सवाल
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.