![अक्षय कुमार की पिछली 6 फिल्में रहीं फ्लॉप, क्या OMG 2 से बचाएगी स्टारडम?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202308/akshay_kumar_and_pankaj_tripathi-sixteen_nine.jpg)
अक्षय कुमार की पिछली 6 फिल्में रहीं फ्लॉप, क्या OMG 2 से बचाएगी स्टारडम?
AajTak
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहलाने वाले अक्षय कुमार एक और फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर छाने को तैयार हैं. उनकी फिल्म OMG 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी समय से है. लेकिन सभी के मन में जो एक सवाल है, वो ये है कि क्या इस बार अक्षय कुछ कमाल दिखा पाएंगे?
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहलाने वाले अक्षय कुमार एक और फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर छाने को तैयार हैं. उनकी फिल्म OMG 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी समय से है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें कांति शरण मुद्गल (पंकज त्रिपाठी) नाम के शख्स को अपने बेटे को न्याय दिलाने की कोशिश करते देखा जा रहा है. यहां कांति की लड़ाई में उसका साथ भगवान शिव के रूप में अक्षय कुमार देते दिखेंगे. ये फिल्म अक्षय के स्टारडम को बचाने के लिए काफी जरूरी साबित हो सकती है.
पिछले साल फ्लॉप रहे अक्षय
अक्षय कुमार की कुल 5 फिल्में साल 2022 में रिलीज हुई थीं. वहीं 2023 की शुरुआत उन्होंने फिल्म 'सेल्फी' से की थी. ये 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं. ऐसा पहली बार हुआ है कि डेढ़ साल में एक्टर की एक भी फिल्म ना चली हो. अक्षय बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं, लेकिन अपने कंटेंट की वजह से वो दर्शकों का भरोसा खोते जा रहे हैं.
एक्टर की पिछली 6 फिल्मों को देखा जाए तो इसमें से कठपुतली, सेल्फी और बच्चन पांडे साउथ की फिल्मों के रीमेक थे. वहीं राम सेतु, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षा बंधन ने दर्शकों का दिल खुश करने के बजाए उन्हें निराश किया. ना तो इन फिल्मों में दम था और ना ही अक्षय कुमार इनमें कुछ कमाल का काम करते दिखे थे. ऐसे में अब सबकी निगाहें OMG 2 पर टिक गई हैं.
कैसा रहा अक्षय की फिल्मों का कलेक्शन?
कठपुतली की बात करें तो ये तमिल फिल्म 'रतसासन' का हिंदी रीमेक थी. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसे स्ट्रीम किया गया था. फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया. फरवरी 2023 में आई फिल्म 'सेल्फी' में अक्षय कुमार को इमरान हाशमी के साथ काम करते देखा गया था. फिल्म की कहानी एक सुपरस्टार (अक्षय कुमार) और उसके फैन (इमरान हाशमी) की थी, जो एक गलतफहमी के चलते दुश्मन बन जाते हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 16.85 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई की थी, जो कि एवरेज अक्षय कुमार मूवी के कलेक्शन से काफी कम है.