अक्षय कुमार आमिर खान की इन फिल्मों का साउथ में बना रीमेक, बॉक्स ऑफिस पर हुई करोड़ों की कमाई
AajTak
साउथ में भी हिंदी फिल्मों के रीमेक बनते हैं. हिंदी फिल्मों को भी साउथ इंडियन भाषा में डब किया जाता है. बॉलीवुड की दबंग हो या थ्री इडियट्स, हिट बॉलीवुड फिल्म की सक्सेस को भुनाने में साउथ मेकर्स भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. जानते हैं उन साउथ मूवीज के बारे में जो हिंदी में या तो डब की गई या रीमेक की गई. इन रीमेक और डब फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के बारे में भी जानेंगे.
More Related News