![अंतरिक्ष में प्रेमी से झगड़ा, महिला एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन से भागीं, चलेगा केस](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/12/01/980025-serena-chancellor.jpg)
अंतरिक्ष में प्रेमी से झगड़ा, महिला एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन से भागीं, चलेगा केस
Zee News
एजेंसी ने नासा की अंतरिक्ष यात्री सेरेना औनॉन-चांसलर को अपराधी के रूप में चिह्नित किया है.
लंदन: रूस की अंतरिक्ष एजेंसी ने 2018 में आईएसएस (अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन) के साथ डॉक किए गए सोयुज एमएस-09 अंतरिक्ष यान में छेद के कारण की जांच पूरी कर ली है. एजेंसी ने नासा की अंतरिक्ष यात्री सेरेना औनॉन-चांसलर को अपराधी के रूप में चिह्नित किया है.
आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर स्पेस स्टेशन में ड्रिल कर छेद बनाया, जिससे स्टेशन के भीतर हवा का दबाव गिर गया. पर रूसी अंतरिक्ष यात्रियों ने जल्दी से छेद को बंद कर दिया और दबाव बहाल कर दिया.
More Related News