
अंतरिक्ष में छह घंटे से ज्यादा चहलकदमी कर इस महिला ने रच दिया इतिहास
Zee News
चीन ने तीन अंतरिक्ष यात्रियों को छह महीने के लिए अंतरिक्ष में भेजा है. इन्हें अंतरिक्ष स्टेशन का काम पूरा करने के लक्ष्य से भेजा गया है.
बीजिंगः अंतरिक्ष यात्री वांग यपिंग (Wang Yaping) ने सोमवार को अंतरिक्ष में चलने वाली पहली चीनी महिला की उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया है. अपने पुरुष सहकर्मी जाई जिगांग के साथ वह निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन से बाहर निकलीं और छह घंटे से ज्यादा समय तक उन्होंने अंतरिक्ष पर अन्य गतिविधियों में हिस्सा लिया. चीन के सरकारी मीडिया की खबर से यह जानकारी मिली.
चहलकदमी के बाद सफलतापूर्वक स्टेशन लौटे सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, दोनों यात्री अंतरिक्ष स्टेशन के कोर मॉड्यूल ‘तियान’ से बाहर निकले. उन्होंने सोमवार तड़के साढ़े छह घंटे तक अंतरिक्ष में चहलकदमी की और फिर सफलतापूर्वक स्टेशन लौट आए. 'चाइना मेन्ड स्पेस एजेंसी' की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि चीन के अंतरिक्ष इतिहास में ऐसा पहली बार था, जब एक महिला अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष में चहलकदमी की.