Top Justice Department officials told a federal judge on Monday that the Trump administration is invoking the state secrets privilege to avoid giving him information about deportation flights from earlier this month that are at the center of a legal dispute over whether the government flouted his judicial commands.
Devon Archer, Hunter Biden's former business partner, tells 'Jesse Watters Primetime' about a reported possible pardon from President Donald Trump.
Secretary of State Marco Rubio said White South Africans, other minorities under threat of violence and discrimination, could be welcome in the United States.
The U.S. and Russia are expected to release a joint statement on Tuesday morning after discussions in Saudi Arabia aimed at achieving a Black Sea maritime ceasefire deal, sources familiar with the matter told CBS News.
बिहार के शिक्षा विभाग ने 10,225 शिक्षकों के ट्रांसफर की घोषणा की है, जिसमें 7272 महिला शिक्षक शामिल हैं. ट्रांसफर के तहत 226 शिक्षकों को उनके या उनके परिवार के कैंसर जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के आधार पर, 5288 शिक्षकों को उनके पति के पदस्थापन के कारण और 937 शिक्षकों को अन्य गंभीर स्वास्थ्य कारणों पर आधारित स्थानांतरित किया गया.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 73 डॉलर के पार पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 73.02 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 69.12 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (मंगलवार), 25 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
ट्रंप कैबिनेट के बड़े अधिकारियों ने यमन में हूती विद्रोहियों पर हमले की सीक्रेट प्लानिंग पर चर्चा के लिए एक मैसेजिंग ऐप पर ग्रुप बनाया था. इस ग्रुप में बेहद संवेदनशील जानकारियां शेयर की जा रही थी. मसलन, यमन में हूती विद्रोहियों पर अमेरिका अगला हमला कब करेगा? यह हमला कितने बजे, किन-किन हथियारों से किया जाएगा?