WTC Final Latest Scenario: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में मचाई खलबली, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, जानें ताजा समीकरण
AajTak
साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट मैच में पारी और 273 रनों से शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही उसने टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. साउथ अफ्रीका की जीत से भारत और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ गया है, जो वर्तमान में टॉप दो स्थानों पर काबिज हैं.
साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट मैच में पारी और 273 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने मेजबान बांग्लादेश का दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 575 रन बनाकर घोषित की थी. इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 159 और फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी इनिंग्स्स में 143 रन बनाए. चटगांव टेस्ट में यादगार जीत के बाद साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में भी फायदा हुआ है.
साउथ अफ्रीका की उम्मीदें परवान चढ़ीं
साउथ अफ्रीकी टीम अब WTC अंकतालिका में न्यूजीलैंड को पछाड़कर फिर से चौथे नंबर पर पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका का अंक प्रतिशत (PCT) बढ़कर 54.17 हो गया है. इस जीत ने साउथ अफ्रीका को डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की रेस में काफी मजबूती से ला खड़ा कर दिया है. साउथ अफ्रीका की इस जीत से भारत और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ गया है, जो वर्तमान में टॉप दो स्थानों पर काबिज हैं. उधर बांग्लादेशी टीम इस हार के चलते अब WTC टेबल में आठवें स्थान पर फिसल गई है.
South Africa's 2-0 series win against Bangladesh has turned up the heat on the remaining contenders in the race for the #WTC25 Final 👀 The state of play as we enter the business end 👇 https://t.co/ze4Uly9fGp
देखा जाए तो साउथ अफ्रीकी टीम को मौजूदा चक्र में चार और मुकाबले खेलने हैं. ये चारों मुकाबले (दो श्रीलंका और दो पाकिस्तान के खिलाफ) उसे अपने घर पर खेलने हैं. यदि अफ्रीकी टीम इन चारों मुकाबलों में जीत हासिल कर लेती है, तो 69.44 प्रतिशत अंक हासिल कर लेगी जो उसे अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह दिलाने के लिए पर्याप्त होगा. तीन मैच जीतने पर भी साउथ अफ्रीका 61.11 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल के लिए तगड़ी दावेदारी पेश करेगा.
बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में फिलहाल पहले स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे पायदान पर है. हालांकि कौन सी दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी, ये कहना अभी थोड़ी जल्दबाजी होगी क्योंकि 5 टीमें गणितीय रूप से फाइनल की रेस में अब भी बनी हुई हैं. केवल वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और बांग्लादेश ही फाइनल की रेस से आउट हुए हैं.
भारतीय टीम को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. 2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....
साल 2024 में टीम इंडिया ने ICC ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शुरू से लेकर आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीती. हालांकि टीम इंडिया के लिए साल का समापन बेहद निराशाजनक रहा. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 184 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई.