WTC Final से पहले टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया की 15 महीने की बादशाहत खत्म
AajTak
टीम इंडिया ने नई ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 रैंक पर पहुंच गई है. टीम इंडिया के लिए WTC Final 2023 से पहले बड़ी खबर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है.
Team India Number 1 Test Team: भारत ने आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने वार्षिक रैंकिंग अपडेट में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पुरुषों की टेस्ट रैंकिंग में 15 महीने से शीर्ष पर बरकरार थी. इसके साथ ही टीम इंडिया अगले महीने होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से आगे निकल गई.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनिशप का फाइनल 7 जून से खेला जाएगा. ऐसे में देखना होगा दोनों टीमों में से जीत किसे मिलती है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 122 थी और वह टॉप पर थी. वहीं टीम इंडिया के 119 रेटिंग प्वाइंट थे. पर अब टीम इंडिया 121 रेटिंग प्वाइंट के साथ टॉप पर पहुंच गई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 116 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर फिसल गई है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद अन्य टीमों की बात करें तो इंग्लैंड 114 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर है. चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है. वहीं पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है.
पाकिस्तान की टीम ताजा टेस्ट रैकिंग में छठे नंबर पर है. वहीं श्रीलंका सातवें नबर पर है. आठवें नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम हैं. नौवें और दसवें नंबर पर बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीम हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.