![Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से शिफ्ट होगी चैम्पियंस ट्रॉफी? टूर्नामेंट सिर पर, अब भी बदहाल हैं तीनों स्टेडियम](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677e5f049df0d-champions-trophy-2025-cover-081823533-16x9.jpg)
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से शिफ्ट होगी चैम्पियंस ट्रॉफी? टूर्नामेंट सिर पर, अब भी बदहाल हैं तीनों स्टेडियम
AajTak
पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब ज्यादा समय नहीं बचा है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. जबकि बाकी मुकाबले पाकिस्तान के तीन स्टेडियम में होने हैं.
Pakistan to Loss Champions Trophy Hosting Rights: पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब ज्यादा समय नहीं बचा है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. जबकि बाकी मुकाबले पाकिस्तान के तीन स्टेडियम में होने हैं.
मगर एक ओर जहां टूर्नामेंट सिर पर आ गया है, वहीं दूसरी ओर खबर सामने आ रही है कि अभी भी पाकिस्तान में तीनों स्टेडियम में काम चल रहा है. यानी तीनों स्टेडियम पूरी तरह तैयार नहीं हैं. इस बात से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) भी खफा नजर आ रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो यदि तय समय तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) तीनों स्टेडियम तैयार करके नहीं दे पाता है, तो टूर्नामेंट को पूरी तरह शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसका मजबूत दावेदार UAE है, जहां यह टूर्नामेंट कराया जा सकता है. दूसरी ओर पीसीबी का मानना है कि स्टेडियम तैयार हैं, बस काम अपने आखिरी पड़ाव पर है.
लाहौर-कराची में होगी ट्राई-सीरीज?
PCB के आत्मविश्वास का अंदाज इस बात से लग सकता है कि वो चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले लाहौर और कराची में एक ट्राई-सीरीज भी कराना चाहता है. टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई-सीरीज खेलनी है. यह सीरीज मुल्तान में शेड्यूल है.
मगर पीसीबी ने इस सीरीज को लाहौर और कराची में शिफ्ट करने का फैसला किया है. वो यह फैसला लेकर फैन्स और क्रिकेट जगत को आश्वस्त करना चाहता है. फिलहाल, यह सीरीज अभी मुल्तान में ही शेड्यूल है. रीशेड्यूल होने की आधिकारिक घोषणा के बाद इसकी अधिक जानकारी सामने आएगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250211182255.jpg)
Team India Squad For Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 इसी महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. जिसमें चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.
![](/newspic/picid-1269750-20250210122109.jpg)
पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में भारत से होगा. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकता है.