Virat Kohli Team India: फैब-4 के दिग्गज जड़े रहे लगातार शतक, विराट कोहली कब तक रहेंगे खामोश?
AajTak
विराट कोहली पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. कोहली नवंबर 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट में एक भी बार शतकीय आंकड़ा छू नहीं पाए जो भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है. फैब-4 में विराट कोहली एक समय सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले प्लेयर थे, लेकिन अब वह इस मामले में अब केन विलियमसन से ही आगे हैं.
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कमाल का खेल दिखाया है. वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेले जा रहे इस मुकाबले में केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 132 रन बना डाले. विलियमन ने इस दौरान 282 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए.
केन विलियमन के टेस्ट करियर का यह 26वां शतक रहा. इस शानदार पारी के दौरान विलियमसन ने रॉस टेलर को पीछा छोड़ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विलियमसन अब न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं.केन विलियमसन का शुमार मौजूदा दौर के महानतम खिलाड़ियों में होता है. केन विलियमसन को फैब-4 की श्रेणी में रखा जाता है जिसमें विराट कोहली, जो रूट (इंग्लैंड और स्टीव स्मिथ भी शामिल है. खास बात यह है कि ये चारों खिलाड़ी टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं.
विराट कोहली का शतकीय इंतजार जारी
फैब-4 बल्लेबाजों में केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ इस साल टेस्ट क्रिकेट में शतक लगा चुके हैं, लेकिन विराट कोहली का बल्ला क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में फिलहाल खामोश है. विराट कोहली नवंबर 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट में एक भी बार शतकीय आंकड़ा छू नहीं पाए जो भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है. फैब-4 बल्लेबाजों में विराट कोहली एक समय सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले प्लेयर थे, लेकिन अब वह सिर्फ इस मामले में केन विलियमसन से आगे हैं.
क्लिक करें- इंदौर में टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी, ऑस्ट्रेलिया का साथ दे सकती है पिच
साल 2021 की शुरुआत में जो रूट के नाम पर केवल 17 टेस्ट शतक थे. वहीं, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन ने क्रमशः 27, 26 और 24 शतक बनाए थे. 2023 में अब जो रूट 29 शतकों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर आ चुके हैं. वहीं स्मिथ ने पहला स्थान हासिल किया हुआ है. 2021-23 के दौरान जो रूट ने 12 शतक लगाए है, वहीं स्टीव स्मिथ ने 4 और विलियमसन ने दो शतक लगाया.