![IND vs ENG 2nd ODI: कटक में इंग्लैंड से सावधान रहे टीम इंडिया... दोनों देशों के बीच हुए 5 मैच, डरावने हैं आंकड़े](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a6e915c31d5-ind-vs-eng-2nd-odi-081812633-16x9.jpg)
IND vs ENG 2nd ODI: कटक में इंग्लैंड से सावधान रहे टीम इंडिया... दोनों देशों के बीच हुए 5 मैच, डरावने हैं आंकड़े
AajTak
IND vs ENG 2nd ODI: टीम इंडिया रविवार (9 फरवरी) को कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेलने उतर रही है. टीम इंडिया नागपुर वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. लेकिन यहां भारतीय टीम के आंकड़े इंग्लैंड के खिलाफ उतने शानदार नहीं हैं.
IND vs ENG 2nd ODI Cuttack Head to Head: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (9 फरवरी) को कटक के बाराबती स्टेडियम में होना है. इंग्लैंड की टीम वनडे फॉर्मेट में कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत पर भारी है. उसने 5 में से यहां 3 मैच जीते हैं, जबकि भारतीय टीम केवल दो बार जीत सकी है. दूसरी ओर भारतीय टीम यहां कुल मिलाकर ओवरऑल 17 वनडे मुकाबले खेली है. इनमें उसने 13 मैच जीते हैं, 4 मुकाबलों में उसे हार मिली है.
इंग्लैंड की टीम ने कटक के बाराबती स्टेडियम में कुल 6 वनडे मुकाबले खेले हैं, इसमें एक मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में हुआ. वहीं शेष 5 मुकाबले उसने भारत के खिलाफ खेले हैं. कुल मिलाकर इंग्लैंड ने कटक में 4 मैच जीते (3 जीत भारत के खिलाफ और 1 पाकिस्तान के खिलाफ) हैं, वहीं 2 मैचों में भारत से हार मिली है.
भारत जीत सकती है लगातार आठवां वनडे मैच यहां भारतीय टीम कोई मैच आखिरी बार 6 नवंबर 2003 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से हारी थी. एक और दिलचस्प आंकड़ा यह है कि कटक के स्टेडियम में पहला मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच ही खेला गया था. 17 जनवरी 1982 को हुए उस मुकाबले को भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया था. उस मुकाबले में सुनील गावस्कर ने 87 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली थी.
भारतीय टीम पिछले 7 वनडे भारतीय टीम कटक के बाराबती स्टेडियम में जीती है. ऐसे में जब रोहित ब्रिगेड रविवार को खेलने उतरेगी तो उसके पास वनडे में 'अट्ठा' ( कटक में वनडे में लगातार आठवीं जीत) बनाने का रिकॉर्ड रहेगा. भारतीय टीम 24 जनवरी 2007 के बाद से यहां लगातार सभी मैच जीती है.
बाराबती में सबसे ज्यादा रन और विकेट किसके नाम? कटक के बाराबती स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. सचिन ने यहां 10 मैचों की 10 पारियों में 469 रन बनाए हैं. यहां उनका एवरेज 84.81 का रहा है. मौजूदा टीम में विराट कोहली का यहा रिकॉर्ड खराब है. उन्होंने यहां 4 वनडे मैचों में 29.50 के एवरेज से 118 रन बनाए हैं, यहां उनका सर्वाधिक स्कोर 85 है. वहीं रोहित शर्मा ने 3 मैचों में 143 रन 71.50 के एवरेज से बनाए हैं. रोहित के यहां 2 अर्धशतक हैं. वहीं बाराबती में सबसे ज्यादा वनडे विकेट संयुक्त रूप से अनिल कुंबले, रवींद्र जडेजा, अजीत अगरकर, ईशांत शर्मा के नाम हैं. इन सभी ने 7-7 विकेट झटके हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.