![IND vs ENG 2nd ODI Live: कटक वनडे में इस भारतीय खिलाड़ी का डेब्यू, थोड़ी देर में होगा टॉस](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a84f66605c4-20250209-094700740-16x9.jpeg)
IND vs ENG 2nd ODI Live: कटक वनडे में इस भारतीय खिलाड़ी का डेब्यू, थोड़ी देर में होगा टॉस
AajTak
IND vs ENG 2nd ODI Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच ओडीआई सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने नागपुर में हुए पहले वनडे में चार विकेट से दर्ज की थी. अब वो इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.
India vs England 2nd ODI Live Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (9 फरवरी) कटक के बाराबती स्टेडियम में है. भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है. अब उसकी कोशिश इस मुकाबले को जीतकर वनडे सीरीज पर कब्जा करने की है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं, वहीं जोस बटलर के कंधों पर इंग्लिश टीम की कमान है. इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
इस धुरंधर का ओडीआई डेब्यू कटक वनडे मुकाबले में दाएं हाथ के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी भाग ले रहे हैं, जिनका ये वनडे डेब्यू मुकाबला है. वरुण को ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कैप दी. वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में 14 विकेट चटकाए थे. इस प्रदर्शन के बाद उन्हें वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था.
सरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी.
दूसरे वनडे में इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.
देखा जाए तो भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी जमीन पर कुल 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली है. इसमें भारतीय टीम ने 7 में जीत दर्ज की, जबकि इंग्लैंड को एक ही सीरीज में जीत नसीब हुई. वहीं 2 सीरीज ड्रॉ पर छूटी. इंग्लैंड ने भारतीय जमीन पर दिसंबर 1984 में वनडे सीरीज जीती थी. तब टीम इंडिया को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया था. इसके बाद से अब तक भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारी नहीं है.
भारत में इंग्लैंड का ODI सीरीज में प्रदर्शन कुल सीरीज: 10 भारत जीता: 7 इंग्लैंड जीता: 1 ड्रॉ: 2
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.