![चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम पड़ेगी सब पर भारी... भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री की भविष्यवाणी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a9aa0a67af3-pakistans-haris-rauf--with-his-captain-mohammad-rizwan-102557921-16x9.jpg)
चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम पड़ेगी सब पर भारी... भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री की भविष्यवाणी
AajTak
पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में भारत से होगा. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकता है.
खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकता है, भले ही उसे सलामी बल्लेबाज सैम अयूब की कमी खलेगी. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का ऐसा मानना है.
गत चैम्पियन पाकिस्तान ने हाल में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन वनडे सीरीज जीती, जिससे वह आत्मविश्वास के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी में उतरेगा.
शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘मेरा मानना है कि पाकिस्तान इस तरह की टीम है जिसने पिछले 6 से 8 महीनों में सीमित ओवरों की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है विशेष कर दक्षिण अफ्रीका में उसका प्रदर्शन बेहतरीन था.’
पाकिस्तान की टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी अयूब चोटिल होने के कारण इस प्रतियोगिता में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन शास्त्री का मानना है कि इसके बावजूद उसकी टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं.
उन्होंने कहा,‘उसे टॉप ऑर्डर में अयूब की कमी महसूस होगी क्योंकि वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, लेकिन पाकिस्तान की टीम घरेलू परिस्थितियों में खतरनाक टीम है. मेरा मानना है कि उसे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना चाहिए. इसके बाद कोई भी टीम जीत सकती है.’
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शास्त्री की बात पर सहमति व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिक्र किया, जिसमें शाहीन आफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन शामिल हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.