
Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी के उस फाइनल की कहानी... जिसमें पुछल्ले बल्लेबाजों ने मिलकर अंग्रेजों को किया चित
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले गए हैं. साल 2004 के चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल को कौन भूल सकता है. जहां वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों ने मिलकर इंग्लैंड के जबड़े से मैच छीन लिया था.
Champions Trophy, Total Recall: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है. इसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (रावलपिंडी, कराची, लाहौर) और दुबई में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को कराची में होगा. जबकि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी का वो ऐतिहासिक मुकाबला...
देखा जाए तो चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले गए हैं. इसी कड़ी में साल 2004 के चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल को कौन भूल सकता है. जहां वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के जबड़े से मैच छीन लिया था. वेस्टइंडीज की टीम जहां पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही थी, वहीं इंग्लैंड का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया था. वो मुकाबला चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में गिना जाता है.
25 सितंबर 2004 को लंदन के 'द ओवल' में खेले गए उस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवरों में 217 रन बनाए थे. ओपनर बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक ने सबसे ज्यादा 124 गेंदों पर 104 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल रहे. इसके अलावा एश्ले जाइल्स (31), एंड्रयू स्ट्रॉस (18) और पॉल कॉलिंगवुड (16) ही दोहरे अंकों में पहुंच सके थे.
एश्ले जाइल्स और मार्कस ट्रेस्कोथिक के बीच सातवें विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप हुई थी, जिसके चलते इंग्लिश टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही थी. विंडीज के लिए पार्टटाइम गेंदबाज वेवेल हिंड्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए थे. वहीं तेज गेंदबाज इयान ब्रैडशॉ को दो सफलताएं हासिल हुईं. क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो को भी एक-एक विकेट मिला.
218 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही. वेस्टइंडीज ने 80 रनों के स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिए थे. क्रिस गेल (23), वेवल हिंड्स (3), रामनरेश सरवन (5), कप्तान ब्रायन लारा (14) और ड्वेन ब्रावो (0) ने बल्ले से निराश किया था. शिवनारायण चंद्रपॉल ने जरूर क्रीज पर टिकने की कोशिश की और 6 चौके की मदद से 66 गेंदों पर 47 रन बनाए.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?