![ICC Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कब रवाना होगी भारतीय टीम, क्या होगी प्राइज मनी? जानिए सबकुछ](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67aaf1c464c82-icc-champions-trophy-to-arrive-in-india-cover-114413929-16x9.jpg)
ICC Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कब रवाना होगी भारतीय टीम, क्या होगी प्राइज मनी? जानिए सबकुछ
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है.
Team India, ICC Champions Trophy 2025: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को होगा. हालांकि टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को इसी महीने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी खेली है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा.
इसमें भारतीय टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में होगा. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच भारतीय टीम दुबई में खेलेगी. इसके लिए वो 15 फरवरी को दुबई रवाना होगी. टीम मुंबई से रवाना होगी, मगर उससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी.
कोई प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी भारतीय टीम
चैम्पियंस ट्रॉफी में सभी टीमों को 2-2 प्रैक्टिस मैच खेलने हैं, लेकिन भारतीय टीम एक भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी. यह जानकारी आज तक को मिली है. दरअसल, भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने के कारण टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है. टीम इंडिया को अपने मैच दुबई में खेलने हैं.
जबकि बांग्लादेश को छोड़कर बाकी 6 टीमें टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान में मौजूद रहेंगी. ऐसे में भारतीय टीम का दुबई में प्रैक्टिस मैच नहीं हो सकेगा. भारतीय टीम का बांग्लादेश के साथ प्रैक्टिस मैच नहीं हो सकता था, उसी वजह से टीम इंडिया का प्रैक्टिस मैच नहीं होगा. अब रोहित ब्रिगेड 20 फरवरी को सीधे मैदान में उतरेगी.
आज या कल हो सकता है प्राइज मनी का ऐलान
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.