![IPL 2025 Schedule: दिल्ली में नहीं होंगे IPL के मुकाबले! दो टीमें नहीं खेलेंगी घरेलू मैच, शेड्यूल पर आया बड़ा अपडेट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67aa3b36983a4-kl-rahul-lsg-team-ipl-2024-cover-165350567-16x9.jpg)
IPL 2025 Schedule: दिल्ली में नहीं होंगे IPL के मुकाबले! दो टीमें नहीं खेलेंगी घरेलू मैच, शेड्यूल पर आया बड़ा अपडेट
AajTak
IPL 2025 Schedule: आईपीएल 2025 सीजन के शेड्यूल को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस बार दो टीमें ऐसी रहेंगी जो अपने घरेलू मैच नहीं खेल पाएंगी. यह दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स हैं. हालांकि राजस्थान शुरुआती 2 मैच ही बाहर खेलेगी, जबकि DC अपने घर दिल्ली में एक भी मैच नहीं खेल सकेगी.
IPL 2025 Schedule: क्रिकेट फैन्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक हफ्ते के अंदर IPL 2025 का शेड्यूल जारी कर सकता है. मगर इसी बीच दिल्ली वालों के लिए एक निराशा वाली खबर भी सामने आई है.
स्पोर्ट्स तक के मुताबिक, इस बार दो टीमें ऐसी रहेंगी जो अपने घरेलू मैच नहीं खेल पाएंगी. यह दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) हैं. हालांकि राजस्थान 2 मैच ही बाहर खेलेगी, जबकि DC अपने घर दिल्ली में एक भी मैच नहीं खेल सकेगी.
इस बात की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है कि आईपीएल कब शुरू होगा. हाल ही में राजीव शुक्ला ने इंडिया टुडे को बताया था कि आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 21 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा.
कोलकाता-हैदराबाद के बीच पहला मैच
ओपनिंग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच टक्कर हो सकती है. 2024 के फाइनल में केकेआर ने हैदराबाद को हराकर ही खिताब जीता था. ऐसे में इस बार दोनों टीमों के बीच ओपनिंग मैच होना लाजमी है.
पिछली सीजन की तरह इस बार भी 10 टीमें ही आईपीएल में उतरेंगी. यह टीमें दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), गुजरात टाइटन्स (GT), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), मुंबई इंडियंस (MI), पंजाब किंग्स (PBKS), राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.