![IND vs ENG Playing 11: केएल राहुल OUT, ऋषभ पंत IN... इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में ये हो सकती है भारतीय प्लेइंग-11](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67ab4b3b3ca5f-kl-rahul-rishabh-pant-cover-110557465-16x9.jpg)
IND vs ENG Playing 11: केएल राहुल OUT, ऋषभ पंत IN... इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में ये हो सकती है भारतीय प्लेइंग-11
AajTak
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी यानी तीसरा मैच आज (12 फरवरी) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव कर सकते हैं.
IND vs ENG Playing 11: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. शुरुआती दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब सीरीज का आखिरी यानी तीसरा मैच कल (12 फरवरी) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस इससे आधा घंटा पहले यानी एक बजे होगा. भारतीय टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है तो कप्तान रोहित शर्मा इस तीसरे मैच में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं.
दोनों टीमों में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव कर सकते हैं. शुरुआती दो मुकाबलों में बेंच पर बैठे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. इसके लिए केएल राहुल और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया जा सकता है.
दूसरी ओर जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम है, जिसकी प्लेइंग-11 तीन बदलाव हो सकते हैं. जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन और साकिब महमूद को बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह टॉम बैंटन, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर को मौका मिल सकता है.
मैच में भारत-इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.