![IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस टीम में उथल-पुथल... बदल जाएगा मालिक! पहले ही सीजन में जीत लिया था खिताब](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67ab1b74844de-gujarat-titans-captain-shubman-gill-11420714-16x9.jpg)
IPL 2025 से पहले गुजरात टाइटंस टीम में उथल-पुथल... बदल जाएगा मालिक! पहले ही सीजन में जीत लिया था खिताब
AajTak
आईपीएल के पूर्व चैम्पियन गुजरात टाइटंस (GT) को जल्द ही नया मालिक मिल सकता है. टोरेंट ग्रुप (Torrent Group) इस फ्रेंचाइजी में सबसे अधिक हिस्सेदारी खरीदने के करीब है. इस सौदे को आईपीएल संचालन परिषद (IPL governing council) की अंतिम मंजूरी मिलना बाकी है.
आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के पूर्व चैम्पियन गुजरात टाइटंस (GT) को जल्द ही नया मालिक मिल सकता है. दरअसल, भारतीय कारोबारी समूह टोरेंट ग्रुप (Torrent Group) इस फ्रेंचाइजी में सबसे अधिक हिस्सेदारी खरीदने के करीब है. गुजरात टीम ने अपने पहले ही सीजन (2022) में खिताब जीत लिया था. तब हार्दिक पंड्या कप्तानी संभाल रहे थे.
सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स (इरेलिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड) ने 2021 में इस टीम को खरीदा था. अहमदाबाद स्थित टोरेंट ग्रुप अब उससे टीम में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा. आईपीएल 2025 का आगाज 21 मार्च को होगा, जबकि फाइनल 25 मई को खेला जाएगा.
इस सौदे को आईपीएल संचालन परिषद (IPL governing council)की अंतिम मंजूरी मिलना बाकी है. यह मंजूरी मिलने के बाद 21 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट से पहले इस फ्रेंचाइजी पर टोरेंट ग्रुप का मालिकाना हक हो जाएगा.
आईपीएल के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘टोरेंट समूह द्वारा दो तिहाई स्वामित्व (67 प्रतिशत) हासिल करने के लिए बातचीत अंतिम चरण में है. एकमात्र मालिक के रूप में सीवीसी समूह के लिए लॉक-इन अवधि फरवरी के आखिर में समाप्त हो जाएगी जिसके बाद वे हिस्सेदारी बेचने के लिए स्वतंत्र हैं.’
उन्होंने कहा, ‘टोरेंट ग्रुप भारत में फार्मास्युटिकल क्षेत्र में सबसे बड़े नामों में से एक है और 2021 में जब बीसीसीआई ने दो नई टीमों के लिए बोलियां आमंत्रित कीं, तो उन्होंने इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई थी. स्वामित्व में किसी भी तरह के बदलाव के लिए बीसीसीआई की मंजूरी लेना जरूरी होता है. इस सौदे को अगले कुछ दिनों में मंजूरी मिलने की उम्मीद है.’
गुजरात टाइटन्स: आईपीएल-2025- फुल स्क्वॉड
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.