![Virat Kohli Records, World Cup 2023: कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन को पछाड़ा, अब इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर नजर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202310/virat_kohli_rohit_sharma_kl_rahul_world_cup-sixteen_nine.jpg)
Virat Kohli Records, World Cup 2023: कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन को पछाड़ा, अब इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर नजर
AajTak
भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. पुणे में खेले गए इस मुकाबले में 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विराट कोहली ने धांसू शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई. इन पारियों के दम पर कोहली ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.
Virat Kohli Records, World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला धांसू अंदाज में चल रहा है. भारतीय टीम ने गुरुवार (19 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से मैच जीता. इस वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार चौथी जीत है.
इस मुकाबले में विराट कोहली ने 97 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 106.18 का रहा. जबकि शुभमन गिल ने 55 गेंदों पर 53 और रोहित ने 40 गेंदों पर 48 रन बनाए. इन पारियों के दम पर कोहली और रोहित ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.
भारत का विजयरथ रोकने में बांग्लादेश भी नाकाम, कोहली के शानदार शतक से जीता मैच
कोहली की नजर सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड पर
वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में विराट कोहली ने चेज करते हुए अपना पहला शतक जमाया है. साथ ही कोहली ने एक मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 567 पारियों में हासिल की कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने 600 पारियों में इतने रन बनाए थे.
साथ ही कोहली वनडे इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा 48 शतक लगाने वाले प्लेयर भी हैं. टॉप पर सचिन हैं, जिन्होंने 49 शतक जमाए थे. अब कोहली की नजर इसी रिकॉर्ड को तोड़ने पर है. अब यदि कोहली 2 शतक और लगाते हैं, तो वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा और 50 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. आइए जानते हैं बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बने बाकी बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में...
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.