Virat Kohli, IND Vs NZ, World Cup 2023: कल न्यूजीलैंड पर टूट पड़ेंगे विराट कोहली... सचिन तेंदुलकर के घर में तोड़ेंगे उनके ये महारिकॉर्ड
AajTak
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. यह महामुकाबला कल (15 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.
Virat Kohli, India Vs New Zealand Semifinal, World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब सेमीफाइनल राउंड शुरू हो गया है. पहला सेमीफाइनल मुकाबला कल (15 नवंबर) खेला जाएगा, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.
इस महामुकाबले में विराट कोहली के पास मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी तोड़ने का सुनहरा मौका रहेगा. यदि इस मुकाबले में कोहली का बल्ला चला तो समझ लीजिए न्यूजीलैंड की लंका भी लग सकती है.
सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से एक शतक दूर कोहली
दरअसल, यह रिकॉर्ड वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतकों का है. कोहली ने इसी महीने 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 121 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेलकर सचिन के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. कोहली ने अपना यह तूफानी शतक करियर की 277वीं वनडे पारी में जमाया था. जबकि सचिन ने 451वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी.
सचिन ने अपने करियर में 463 वनडे खेले, जिसकी 452 पारियों में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए. उन्होंने कुल 49 वनडे शतक लगाए. वनडे इंटरनेशनल में सचिन और कोहली ने सबसे ज्यादा 49-49 शतक जमाए हैं. अब यदि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शतक लगाते हैं, तो वो दुनिया में सबसे ज्यादा और 50 वनडे शतक लगाने वाले पहले प्लेयर बन जाएंगे.
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.