![Virat Kohli Batting Average: विराट कोहली को अगली पारी में बनाने होंगे इतने रन, तब 50 पार जाएगा बैटिंग औसत!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/kohli_virat-sixteen_nine.jpg)
Virat Kohli Batting Average: विराट कोहली को अगली पारी में बनाने होंगे इतने रन, तब 50 पार जाएगा बैटिंग औसत!
AajTak
विराट कोहली का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत लंबे वक्त के बाद 50 के नीचे आया है. विराट को अगर अपना औसत फिर 50 के पार पहुंचाना है, तो उन्हें अगली पारी में 57 रन बनाने होंगे.
बेंगलुरु में खेले गए भारत और श्रीलंका (Ind Vs Sl) के बीच पिंक बॉल टेस्ट में पूर्व कप्तान विराट कोहली का कोई खास कमाल देखने को नहीं मिला. बेंगलुरु विराट कोहली (Virat Kohli) का होम ग्राउंड जैसा है और ऐसे में दर्शकों का जोश यहां पर भरपूर था. लेकिन विराट कोहली ने यहां अपना टेस्ट औसत 50 से नीचे पहुंचवा दिया, जो पिछले पांच साल में पहली बार हुआ है.
विराट कोहली श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दूसरी पारी में 13 रन बनाकर आउट हुए, इसी के बाद विराट कोहली का औसत 50 के नीचे आया था. साल 2017 के बाद विराट कोहली ने 40 टेस्ट खेले हैं और ऐसा पहली बार हुआ था कि उनका औसत 50 के नीचे गया हो.
अब विराट कोहली को अपना टेस्ट औसत फिर से बेहतर बनाने के लिए लंबा इतंज़ार करना होगा क्योंकि भारत को इस साल सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेलना है. इंग्लैंड में पिछले साल की सीरीज़ का एक मैच बचा हुआ है, जो इस साल जून में खेला जाना है.
विराट कोहली को अपनी अगली पारी में 57 रन बनाने होंगे, तब उनका बल्लेबाजी औसत फिर से 50 के ऊपर आ जाएगा. विराट कोहली अगर ऐसा करते हैं, तो उनके टेस्ट क्रिकेट में 8100 रने भी पूरे होंगे.
विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड- (Virat Kohli Test Record) • कुल मैच- 101, पारी- 171, रन- 8043 • सर्वश्रेष्ठ- 254, औसत- 49.96, शतक- 27 • अर्धशतक- 28, दोहरे शतक- 7
विराट कोहली का औसत- (Virat Kohli Batting Average) • टेस्ट: 49.96 • वनडे: 58.07 • टी-20: 51.05
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.