![Virat Kohli: विराट कोहली पहले वनडे से बाहर? टी-20 मैच में लगी चोट, खेलने पर संशय](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/untitled_6-sixteen_nine.png)
Virat Kohli: विराट कोहली पहले वनडे से बाहर? टी-20 मैच में लगी चोट, खेलने पर संशय
AajTak
विराट कोहली चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच से बाहर हो सकते है. विराट कोहली का हालिया फॉर्म काफी खराब रहा है और वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ग्रोइन स्ट्रेन के चलते पहले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. कोहली को बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान यह इंजरी हुई थी. पहला वनडे मुकाबला 12 जुलाई (मंगलवार) को ओवल में खेला जाना है.
टी20 सीरीज में रहे थे फ्लॉप
विराट कोहली अपने क्रिकेटिंग करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव सहित कई दूसरे क्रिकेटर्स ने खराब फॉर्म के कारण टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाए हैं. कोहली लगभग पांच महीने बाद कोई टी20 सीरीज खेलने उतरे थे, जहां वह इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों में कुल 12 रन ही बनाने में कामयाब रहे.
लंबे समय से शतक का इंतजार
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली को रिचर्ड ग्लीसन ने चलता किया था. वहीं तीसरे टी20 मैच में वह डेविड विली का शिकार बने थे. उससे पहले एजबेस्टन में टेस्ट मैच में कोहली ने 11 और 20 रनों की पारियां खेली थी.आईपीएल 2022 में भी कोहली का बल्ला फ्लॉप रहा था. कोहली उस दौरान 16 मैचों में 22.73 की औसत 341 रन ही बना पाए थे. कोहली नवंबर 2019 के बाद इंटरनेशल क्रिकेट में कोई शतक भी नहीं लगा पाए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.