![Virat Kohli: विराट कोहली को 2 बार मिला था जीवनदान, पारी के बाद खोला सेंचुरी का राज](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202301/virat-sixteen_nine.jpg)
Virat Kohli: विराट कोहली को 2 बार मिला था जीवनदान, पारी के बाद खोला सेंचुरी का राज
AajTak
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. गुवाहाटी में हुए वनडे मैच में टीम इंडिया ने 373 का स्कोर बनाया. विराट कोहली ने यहां 113 रनों की पारी खेली, उन्होंने किस्मत का भी शुक्रिया अदा किया.
श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में 10 जनवरी को हुए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक चला. विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में यह 45वां शतक था और लगातार दो मैच में दूसरा शतक है. 113 रनों की पारी के बाद विराट कोहली ने कहा कि किस्मत भी काफी अहम रोल निभाती है, मैं उसके लिए शुक्रगुज़ार हूं.
भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसमें विराट कोहली की 113 रनों की पारी का रोल रहा. पारी खत्म होने के बाद विराट कोहली ने इंटरव्यू दिया, उन्होंने कहा कि मैं एक ब्रेक के बाद लौट रहा हूं, इसने मुझे काफी हेल्प की. वापसी में मैंने कुछ प्रैक्टिस सेशन किए, मैं पूरी तरह से फ्रेश लौटा हूं.
क्लिक करें: श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का तूफान, जड़ा 45वां शतक, 1 महीने में आई दूसरी सेंचुरी
विराट कोहली बोले कि बांग्लादेश दौरे का दूसरा हिस्सा (टेस्ट सीरीज़) मेरे लिए बेहतर नहीं गुज़री थी, ऐसे में मैं होम सीजन का इंतज़ार कर रहा था. विराट ने कहा कि मुझे पूरी पारी में खेलना था, इसके बाद ही स्ट्राइक रेट ऊपर रखना था. मुझे खुशी है कि मैं गेम के हिसाब से चल सका. 370 का स्कोर 340 से काफी बेहतर है.
शतकवीर विराट कोहली ने कहा कि किस्मत काफी ज़रूरी है, वह एक बड़ा रोल अदा करता है. मैं इसके लिए शुक्रगुज़ार हूं और स्वीकार करता हूं. रोहित और मैं अच्छे टच में थे, हमने तेजी से रन बनाने की कोशिश की. बता दें कि विराट कोहली ने अपनी पारी में 113 रन बनाए, उन्होंने 87 बॉल में 12 चौके और 1 छक्का लगाया. विराट कोहली को अपनी पारी के दौरान दो बार जीवनदान मिला, उन्होंने इसका फायदा भी उठाया है और सेंचुरी जड़ दी.
आपको बता दें कि भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां सात विकेट पर 373 रन बनाए, भारत की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 113 रन की शानदार पारी खेली. साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 83 जबकि शुभमन गिल ने 70 रन की पारी खेली, श्रीलंका की तरफ से कासुन रजिता ने तीन विकेट चटकाए.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.