![Vijay Deverakonda ने बताया क्यों नीलाम कर दी अपनी पहली फिल्मफेयर ट्रॉफी, बोले 'पत्थर के टुकड़े से ज्यादा कीमत...'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/660a525c5bf0c-vijay-deverakonda-012115106-16x9.jpg)
Vijay Deverakonda ने बताया क्यों नीलाम कर दी अपनी पहली फिल्मफेयर ट्रॉफी, बोले 'पत्थर के टुकड़े से ज्यादा कीमत...'
AajTak
विजय को उनकी ट्रॉफी की नीलामी से मिली 25 लाख रुपये की बड़ी रकम मिली थी जो उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की थी. अब विजय ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली फिल्मफेयर ट्रॉफी नीलाम करने का फैसला क्यों किया.
साउथ स्टार विजय देवेराकोंडा को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' (2017) ने रातोंरात स्टार बना दिया था. इस विवादित और चर्चित फिल्म में उनके रोल को जनता ने बहुत पसंद किया था. फिल्म में विजय ने जो किरदार निभाया उसके सही-गलत पर बहस तो हुई, मगर उनके काम को सभी ने सराहा था.
'अर्जुन रेड्डी' के लिए विजय को उनके एक्टिंग करियर का पहला फिल्मफेयर 'बेस्ट एक्टर' अवॉर्ड मिला था. मगर 2018 में जनता तब बहुत हैरान हुई थी जब विजय ने अपनी पहली फिल्मफेयर ट्रॉफी की नीलामी कर दी थी. विजय को उनकी ट्रॉफी की नीलामी से 25 लाख रुपये की बड़ी रकम मिली थी जो उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की थी. अब विजय ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली फिल्मफेयर ट्रॉफी नीलाम करने का फैसला क्यों किया था.
विजय ने 'बेस्ट एक्टर' अवॉर्ड को कहा 'पत्थर का टुकड़ा' गलट्टा प्लस के साथ एक इंटरव्यू में विजय ने बताया कि वो कभी भी ऐसे इंसान नहीं रहे जो फोटोग्राफ या अवॉर्ड इकट्ठे करे. हालांकि, पिछले कुछ समय से अपने पेरेंट्स की पुरानी तस्वीरें देखने के बाद, उनका मन भी अपने बच्चों के लिए इस तरह की यादें जुटाने का करने लगा है.
विजय ने बताया, 'मैं पिछले 6 महीने से ऐसा हो गया हूं, मैंने अपने आसपास सबसे कह दिया है मेरे लिए ऐसा करने को. अभी कुछ समय पहले तक, मैं अपना फोन हर साल बिल्कुल खाली कर देता था. मैं हमेशा सिर्फ अभी जीने में यकीन करता था.'
जब विजय से पूछा गया कि वो अपने सर्टिफिकेट, दीवार पर टांग के रखते हैं या इनके लिए कोई स्पेशल शेल्फ बनवाई है? तो उन्होंने जवाब दिया. 'कुछ मेरे ऑफिस में होंगे, कुछ मेरे घर पर मेरी मां ने रखे होंगे. मुझे पता भी नहीं हैं कौन से मेरे हैं और कौन से आनंद (विजय के छोटे भाई, एक्टर) के. कुछ मैं बांट देता हूं, एक तो मैंने संदीप (रेड्डी वांगा) को दे दिया. हमने मेरा पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड ऑक्शन कर दिया, जो फिल्मफेयर से मिला था. इससे अच्छे पैसे मिले थे, वो मेरे लिए घर में रखे एक पत्थर के टुकड़े के मुकाबले ज्यादा अच्छी मेमोरी है.
विजय के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो अब डायरेक्टर परशुराम पेटला की फिल्म 'फैमिली स्टार' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर हैं और रश्मिका मंदाना इसमें कैमियो करने वाली हैं. 'फैमिली स्टार' 5 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी. इसके अलावा विजय 'जर्सी' डायरेक्टर गौतम तिन्नानूरी के साथ भी एक फिल्म करने वाले हैं.