Usman Khawaja Ashes 2023: पांचों दिन बल्लेबाजी कर ख्वाजा का अनोखा कारनामा, पहले एशेज टेस्ट में लगी रिकॉर्डों की झड़ी!
AajTak
2023 Ashes series: एजबेस्टन में एशेज सीरीज 2023 के पहले मैच में बाजी ऑस्ट्रेलिया के नाम रही, उसने रोमांचक अंदाज में 2 विकेट से जीत दर्ज की. इस टेस्ट मैच में कई दिलचस्प रिकॉर्ड बने. उस्मान ख्वाजा ने भी एक जबर्दस्त रिकॉर्ड अपने नाम किया.
Ashes series 2023 England Vs Australia Test 1 Match Analysis: उस्मान ख्वाजा एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट मैच के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे, उन्होंने पहली पारी में 141 और दूसरी पारी में 65 जरूरी रन बनाए. जो ऑस्ट्रेलियाई जीत में सबसे बड़ा कारण बना. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
मैच के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (44 नॉट आउट) और नाथन लायन (16 नॉट आउट) बनाकर जीत दिलाई. इंग्लैंड ने पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित की थी, दूसरी पारी में उन्होंने 273 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए थे. 281 का लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने 282/8 बनाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
वैसे कई क्रिकेट स्पेशलिस्ट इंग्लैंड की हार की सबसे बड़ी वजह कप्तान बेन स्टोक्स द्वारा पहली पारी को जल्द घोषित करना बता रहे हैं. दरअसल, इंग्लैंड ने पहले ही दिन अपनी पारी 393/8 (78 ओवर) पर घोषित कर दी थी. उस समय जो रूट 118 रन पर नॉट आउट थे. उन्होंने तब तक 152 गेंदों का सामना किया था और 7 चौके और 4 छक्के जड़े थे.
रूट ने 'बैजबॉल' स्टाइल में बल्लेबाजी की, इस कारण उनका स्ट्राइक रेट 77.63 था. जॉनी बेयरस्टो ने भी 'बैजबॉल' स्टाइल में बल्लेबाजी की और 78 गेंदों पर 78 रन बना दिए. पहली पारी में तेजी से बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 273 रन पर सिमट गई. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रनों का टारगेट मिला था.
ख्वाजा पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले 13वें बल्लेबाज, दूसरे ऑस्ट्रेलियाई Batting on each day of a five day match: ऑस्ट्रेलिया के ख्वाजा ने इस टेस्ट में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया, वह टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले किम ह्यूजस ( Kim Hughes ) ने 1980 में लॉर्ड्स में ऐसा किया था. सबसे पहले पांचों दिन बल्लेबाजी करने का कारनामा भारतीय खिलाड़ी एमएल जयसिम्हा (ML Jaisimha) ने 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन्स में किया था. ऐसा करने वाले अन्य भारतीय रवि शास्त्री और चेतेश्वर पुजारा हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.