UP में प्रियंका को चुनौती नहीं मानते मौर्या, बोले- कांग्रेस अपनी 7 सीटें बचा ले तो उपलब्धि होगी
Zee News
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर टिप्पणी करते हुए मौर्या ने कहा कि इनके कार्यकाल को लोग भूले नहीं हैं और न कभी भूलेंगे. बसपा और सपा की सरकारों में भ्रष्टाचार, अपराध, माफिया, जातिवाद और तुष्टीकरण का बोलबाला था.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या प्रियंका गांधी वाड्रा को आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए किसी प्रकार की चुनौती नहीं मानते हैं. केपी मौर्या ने कांग्रेस महासचिव व यूपी मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी को 'ट्विटर वाड्रा' कहा. उन्होंने प्रियंका को चुनौती दी कि उनके नेतृत्व में अगर कांग्रेस पिछले यूपी चुनाव में (2017 के विधानसभा चुनाव में) जीती गई सात सीटें बरकरार रख ले, तो उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी. यूपी के डिप्टी सीएम ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में यह टिप्पणी की.
AAP और AIMIM यूपी में वोट कटवा बनकर आ रहे हैं उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से मिलने वाली चुनौती को भी केशव मौर्या ने खारिज करते हुए दावा किया कि इन दोनों पार्टियों को 2017 के चुनावों में जितनी सीटें मिली थीं, उतनी भी हासिल हो जाती हैं, तो उन्हें खुशी होनी चाहिए. उप मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के AIMIM को उत्तर प्रदेश की राजनीति में कोई महत्व देने से इनकार कर दिया और उन्हें ‘वोट कटवा’ बताया.