)
Atishi Delhi CM: अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को CM तो बना दिया, लेकिन ये 3 किस्से भी याद रखने चाहिए!
Zee News
Atishi Delhi New CM: आतिशी दिल्ली की नई CM के तौर पर जल्द ही शपथ लेंगी. कई राजनीतिक विश्लेषक केजरीवाल के इस दांव से चौंक गए हैं. लेकिन इस बीच तीन किस्से याद किए जा रहे हैं, जब मुख्यमंत्री ने कुर्सी छोड़ अपने करीबी को इस पर बैठाया.
नई दिल्ली: Atishi Delhi New CM: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kwjriwal) ने जेल से छूटने के बाद बड़ा सियासी दांव खेला है. खुद को 'ईमानदार' दिखाने के लिए उन्होंने CM पद से इस्तीफा दे दिया और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को विधायक दल की बैठक में नेता चुना है. आतिशी बेहद जल्द दिल्ली के CM के तौर पर शपथ लेंगी. कुछ राजनीतिक विश्लेषकों ने केजरीवाल के इस दांव को मास्टर स्ट्रोक माना है. हालांकि, ये तो समय ही बता पाएगा कि केजरीवाल का ये दांव फायदेमंद साबित होता है या नहीं.
More Related News