Umran Malik Team India: उमरान मलिक ने इरफान पठान संग मनाया टीम इंडिया में एंट्री का जश्न, Video वायरल
AajTak
जम्मू-कश्मीर के रहने वाले उमरान मलिक अब टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं. आईपीएल 2022 के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए उनका चयन किया गया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए जम्मू के उमरान मलिक को टीम इंडिया में जगह मिली है. इंडियन प्रीमियर लीग-2022 में अपनी रफ्तार से हर किसी को प्रभावित करने वाले उमरान मलिक सिर्फ 22 साल के हैं और उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिल गई है. इस बड़े मौके पर उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के साथ जश्न मनाया है. इरफान पठान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह उमरान मलिक की टीम इंडिया में एंट्री का जश्न मना रहे हैं और केक काट रहे हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के ही अब्दुल समद भी उनके साथ हैं. इस जश्न की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आपको बता दें कि इरफान पठान ने लंबे वक्त तक जम्मू-कश्मीर क्रिकेट के साथ काम किया है, उन्हीं की अगुवाई में उमरान मलिक, अब्दुल समद जैसे युवा खिलाड़ियों की ट्रेनिंग हुई है. यही कारण है कि दोनों ही इरफान पठान को काफी मानते हैं और साथ में जश्न मनाया है.
A tiny Celebration … #debut 🇮🇳 #UmranMalik pic.twitter.com/OzSBRoaRVZ
इरफान पठान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि उमरान मलिक को बेहद ही मुबारकबाद हो, उम्मीद है कि आपका डेब्यू जम्मू-कश्मीर के बच्चों के लिए प्रेरणा साबित होगा. वहीं अब्दुल समद के लिए इरफान पठान ने लिखा कि अपना टाइम आएगा.
उमरान मलिक की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में मेगा ऑक्शन से पहले ही अपने साथ रिटेन कर लिया था. इस सीजन में उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार से हर किसी को हैरान कर दिया. उमरान की औसतन स्पीड 145 KMPH से 150 KMPH तक रही, उन्होंने 157 KMPH की रफ्तार से सीजन की सबसे तेज बॉल भी फेंकी. उमरान मलिक ने 14 मैच में कुल 22 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट में टॉप-5 में शामिल रहे. साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.