Top Tv News: बिजनेसमैन की दुल्हन बनीं आरती सिंह, 'तारक मेहता' के सोढ़ी हुए लापता
AajTak
25 अप्रैल 2024 का दिन आरती सिंह की जिंदगी का यादगार दिन बन गया है. परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में उन्होंने बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ धूमधाम से शादी रचाई. रश्मि देसाई ने हेटर्स को जवाब दिया है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह कई दिनों से लापता हैं.
ये हफ्ता टेलीविजन इंडस्ट्री के लिये बेहद दिलचस्प भरा रहा. कहीं खुशियों की शहनाई बजी, तो वहीं कोई परेशानियों में उलझा दिखा. एक्ट्रेस आरती सिंह शादी करके नई जिंदगी में कदम रख चुकी हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम गुरुचरण सिंह कई दिनों से लापता हैं. वहीं रश्मि देसाई ने हेटर्स को खरी-खोटी सुनाकर सबकी बोलती बंद कर दी है.
दीपक चौहान की हुईं आरती सिंह 25 अप्रैल 2024 का दिन आरती सिंह की जिंदगी का यादगार दिन बन गया है. परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में उन्होंने बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ धूमधाम से शादी रचाई. भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ 8 साल पुरानी खटास भूलाकर गोविंदा भी आरती की शादी में शामिल हुए और कपल को आशीर्वाद दिया.
रश्मि देसाई ने हेटर्स को दिया जवाब आरती और दीपक के संगीत में कई सेलेब्स अपनी मौजूदगी से शाम की रौनक बढ़ाते दिखे. रश्मि देसाई भी सहेली की खुशियों में शरीक होने फंक्शन में शामिल हुईं. पर वहां उन्हें बढ़े वजन के लिये ट्रोल किया गया. एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में हेटर्स को जवाब देते हुए कहा- मैं हमेशा 20 या 21 साल की नहीं लग सकती हूं. कुछ महीनों से बीमार हूं और अगर किसी को ये बात नहीं समझ आती, तो ये उनकी दिक्कत है.
गायब हो गए गुरुचरण सिंह! टेलीविजन के पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर कई दिनों से लापता हैं. ऐसे में उनकी गुमशुदगी पुलिस के लिए एक बड़ी पहेली बन चुकी है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है की 22 अप्रैल को गुरुचरण को दिल्ली एयरपोर्ट जाना था, जहां से वो मुंबई की फ्लाइट पकड़ते, लेकिन वो एयरपोर्ट की तरफ नहीं गये. एक्टर को दिल्ली के पालम समेत कई इलाकों के CCTV में पीठ पर बैग टांगे पैदल जाता हुआ देखा गया. यही नहीं, गुरुचरण ने दिल्ली में ATM से लगभग 7 हजार रुपए भी निकाले.
दवाओं पर एजाज खान 'काव्यांजलि', 'क्या होगा निम्मो का' और रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' के पॉपुलर कंटेस्टेंट एजाज खान सुर्खियों में आ गए हैं. पहली बार उन्होंने अपनी हेल्थ, पवित्रा संग अपने ब्रेकअप पर बात की है. हाल ही में इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में एजाज ने बताया कि कोविड-19 के बाद उनके पास काम नहीं था. ऐसे में एजाज ने 'बिग बॉस 14' करना चुना था. एजाज ने कहा- मेरी लाइफ में मैंने अच्छे, बुरे और खराब दिन देखे हैं. मैं दवाइयों पर जी रहा हूं और कुछ पर्सनल सेटबैक्स से भी गुजर रहा हूं. सीख रहा हूं कि इन सब चीजों से कैसे निकलूं.
एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर पर लगाया बड़ा आरोप 'ये है मोहब्बतें' से लोकप्रियता हासिल करने वाली टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी को लेकर एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक्ट्रेस ने डेली सोप 'शुभ शगुन' शो के निर्माता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा- प्रोडक्शन हाउस और निर्माता कुंदन सिंह ने मुझे कई बार परेशान किया है. मैं बीमार थी और उन्होंने मुझे मेकअप रूम में ही बंद कर दिया. वो मेरे मेकअप रूम के दरवाजे को पीट रहे थे. ऐसा लगा जैसे वो इसे तोड़ देंगे, वो भी तब जब मैं कपड़े बदल रही थी. मुझे फीस भी नहीं मिल रही थी. इसलिये मैंने शूटिंग ना करने का फैसला किया. मुझे न्याय चाहिये.