The Big Picture: सूट-बूट और पगड़ी में थिरके Ranveer Singh, 'घूमर' गाने पर किया डांस
AajTak
अपकमिंग वीकेंड एपिसोड में एक कंटेस्टेंट रणवीर के लिए बेहद खास तोहफा लेकर आती हैं. ये तोहफा राजस्थानी रंग में रंगी पारंपरिक पगड़ी है जिसे पाकर रणवीर तहे दिल से आभार जताते हैं. कंटेस्टेंट के इस स्वीट जेस्चर से खुश होकर रणवीर उनके साथ पद्मावत फिल्म के गाने घूमर घूमर पर थिरकते हैं.
रणवीर सिंह अपने रियलिटी शो द बिग पिक्चर में हर तरह का एंटरटेनमेंट डालने की कोशिश कर रहे हैं. कंटेस्टेंट को कभी जूते पहनाते तो कभी कंटेस्टेंट की दुखभरी कहानी पर रोते हुए, रणवीर शो में अपने सभी इमोशंस को उतारने में लगे हुए हैं. अब शो के अगले एपिसोड में रणवीर ने कंटेस्टेंट का मान रखते हुए उनके साथ डांस भी किया. मजेदार बात ये है कि रणवीर अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के गाने घूमर पर नाचे.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?