
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के बॉडीगार्ड का खुलासा, बताया कैसे करते हैं पैपराजी को मैनेज
AajTak
पैपराजी से जुड़े कई खुलासे होते आए हैं. लेकिन हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के सिक्योरिटी कंसल्टेंट यूसुफ इब्राहिम ने भी एक खुलासा किया है. अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पैप्स काफी सहयोग करते हैं अगर आप उनसे किसी बात की रिक्वेस्ट करते हैं.
मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज हर समय पैपराजी से घिरे रहते हैं. वो जहां जाते हैं पैप्स उन्हें फॉलो करते हैं. कई बार स्टार्स उनके इस बर्ताव से नाराज भी दिखाई देते हैं. पैपराजी से जुड़े कई खुलासे होते आए हैं. लेकिन हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के सिक्योरिटी कंसल्टेंट यूसुफ इब्राहिम ने भी एक खुलासा किया है. अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पैप्स काफी सहयोग करते हैं अगर आप उनसे किसी बात की रिक्वेस्ट करते हैं.
पैप्स मानते हैं बात, यूसुफ इब्राहिम ने बताया
यूसुफ कहते हैं कि अगर पैपराजी से आप विनती करें कि वो किसी भी स्टार की वीडियो या फोटो पार्टी से निकलते वक्त ना लें, तो वो उनकी बातें सुनते हैं. उन्होंने कहा- पैप्स अपना काम करते हैं. उन्हें कुछ चाहिए होता है जो वो पब्लिक को दे सकें और उससे पैसा कमा सकें. हम स्टार्स की सुरक्षा का काम करते हैं और उन्हें गाड़ी में आराम से बैठाते हैं. जो हम बड़ी आसानी से कर पाते हैं. जब हम उनसे थोड़ा दूर रहने के लिए कहते हैं और कुछ अजीब क्लिक नहीं करने की विनती करते हैं तो वो हमारे साथ सहयोग करते हैं. उसमें कोई दिक्कत नहीं आती.
यूसुफ ने इंटरव्यू में आगे ये भी बताया कि उनका पैपराजी से काफी अच्छा रिलेशन है. वो कहते हैं- जब मैंने अपना सिक्योरिटी का काम शुरू किया था, आज के सभी पॉपुलर पैपराजी उस समय ग्राउंड वर्क पर होते थे. हम सभी एकसाथ काम किया करते थे. अभी तो वो बहुत बड़े हो गए हैं लेकिन उनके साथ अभी भी मेरा एक अच्छा रिलेशन है. अगर मुझे कोई मदद चाहिए होती है और मैं बैकस्टेज होता हूं, मैं तुरंत उनको कॉल करता हूं. वो अपनी टीम भेज देते हैं जो मेरी बातें सुनते हैं, जब मैं स्टार्स के साथ बाहर आ रहा होता हूं. उनको फोटो मिल जाती है और मैं उन्हें सावधानी से वहां से निकाल भी लेता हूं. इससे हम दोनों का काम आसान हो जाता है.
करीना का फूटा था पैपराजी पर गुस्सा
हाल ही में एक्ट्रेस करीना कपूर खान पैपराजी पर भड़क पड़ी थीं. उन्होंने उनसे हाथ जोड़कर थोड़े समय के लिए दूर रहने की रिक्वेस्ट की थी. पैप्स ने सैफ और करीना के घर के बाहर एक वीडियो शूट किया था जिसमें कोई उनकी बिल्डिंग के अंदर खिलौने लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा था. पैप्स ने लिखा था कि ये नए खिलौने सैफ-करीना के बेटे तैमूर और जेह के लिए आए होंगे. जिसे देखकर करीना का गुस्सा पैपराजी पर फूट पड़ा था. हालांकि बाद में वो वीडियो हटा दिया गया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने ग्लोबल स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. हाल ही में, दीपिका ने एक मशहूर मैगजीन के कवर पर जगह बनाई है, जहां वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अकेली रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर 'मोस्ट इनफ्लुएंशल वुमन 2025' की पावर लिस्ट में 50 लीडर्स के बीच शामिल हुई हैं.

होली वाले वीकेंड में बॉलीवुड से कोई बड़ी धमाकेदार फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हुई. जबकि बिना प्रमोशन और शोर-शराबे के आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' ने ठीकठाक शुरुआत की. 'छावा' को बड़ा फायदा हुआ जो अब सीधा शाहरुख के रिकॉर्ड को चैलेंज करने जा रही है. आइए बताते हैं होली वाले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ.