
अक्षय को खरीदना था फ्लैट, डायरेक्टर से बोले- 'मुझे फिल्म में जिंदा कर दो' ऐसे बदली कहानी
AajTak
साल 2002 में अक्षय ने फिल्म 'जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी' में काम किया था. एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने खुलासा किया कि उनका रोल फिल्म में थोड़ा ही था. लेकिन उन्होंने डायरेक्टर से बात करके अपना रोल लंबा कराया था क्योंकि उन्हें एक फ्लैट खरीदना था.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. उनकी फिल्में देखने के लिए फैंस की भीड़ थिएटर्स के बाहर लगी रहती है. लेकिन पिछले कुछ सालों से खिलाड़ी कुमार का करियर उतना खास नहीं चल पा रहा जिसकी वो उम्मीद किया करते हैं.
कुछ ऐसा ही एक फेज अक्षय के करियर में पहले भी आ चुका है. 1990 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में एक्टर कई सारी फिल्मों का हिस्सा बने जो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई नहीं कर पाई थीं.
अक्षय ने सुनाया 'जानी दुश्मन' का किस्सा
साल 2002 में अक्षय ने डायरेक्टर राजकुमार कोहली की फिल्म 'जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी' में काम किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने कई सालों के बाद खुलासा किया कि उनका रोल फिल्म में थोड़ा ही था. लेकिन उन्होंने डायरेक्टर से बात करके अपना रोल बढ़वा लिया था क्योंकि उन्हें एक फ्लैट खरीदना था.
एक्टर ने बताया, 'जानी दुश्मन में अरमान कोहली का किरदार मुझे मार देता है. वो एक सांप का किरदार निभा रहे होते हैं और मैं मर जाता हूं. मैं उस वक्त हर दिन के हिसाब से पैसा कमाया करता था और मुझे एक फ्लैट खरीदना था. मुझे पैसे चाहिए थे तो मैं ऐसे ही डायरेक्टर के पास गया और उनसे कहा कि सर मेरा काम खत्म हो गया है लेकिन आप टेंशन में लग रहे हो. मुझे मालूम पड़ा कि एक एक्टर की उन्हें शूटिंग के लिए डेट्स नहीं मिल पा रही हैं.'
'मुझे फिल्म में मार दिया था, लेकिन मैं फिर जिंदा हो गया'

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.