
सीरियल 'ये रिश्ता ... है' में अभीरा और अरमान के बीच बढ़ी दूरियां, RK पर फूटा गुस्सा
AajTak
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर पहुंची थी. जहां अभीरा का मूड सुबह से ही खराब है, ऊपर से RK उसके घर केस डिस्कस करने पहुंच जाता है. ऐसे में अभीरा अपना सारा गुस्सा RK पर ही निकाल देती है.
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा. आज अभीरा और अरमान की मैरिज एनिवर्सरी है. ऐसे में अभीरा सुबह से ही अरमान का इंतजार कर रही है. वह अरमान के साथ बिताए अच्छे पलों को याद कर और भी ज्यादा इमोशनल हो रही है. लेकिन नहीं अरमान आता है और नहीं उसका कॉल आता है.
RK पर फूटा अभिरा का गुस्सा
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर पहुंची थी. जहां अभीरा का मूड आज सुबह से ही खराब है, ऊपर से RK उसके घर केस डिस्कस करने पहुंच जाता है. ऐसे में अभीरा अपना सारा गुस्सा RK पर ही निकाल देती है. वह कहती है, आज आपने मुझे काम पर क्यों नहीं बुलाया था. इसके साथ ही वह और भी कई भला-बुरा कह देती है.
अभीरा खुद को बिजी रखना चाहती है
अभीरा, अरमान की यादों से दूर रहने के लिए खुद को बिजी रखना चाहती है. ऐसे में वह अपना एनर्जी कहीं और लगाना चाहती है. घर पर बैठे-बैठे वह और भी चिड़चिड़ी हो जाती है. RK कहता है कि वह मंदिर वाली भाभी से फाइल लेने गया था ताकि केस वह अभीरा को दे सके. यह सुनकर अभीरा का गुस्सा कम होता है.
अरमान पार्सल का सच जानने आता है

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने ग्लोबल स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. हाल ही में, दीपिका ने एक मशहूर मैगजीन के कवर पर जगह बनाई है, जहां वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अकेली रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर 'मोस्ट इनफ्लुएंशल वुमन 2025' की पावर लिस्ट में 50 लीडर्स के बीच शामिल हुई हैं.

होली वाले वीकेंड में बॉलीवुड से कोई बड़ी धमाकेदार फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हुई. जबकि बिना प्रमोशन और शोर-शराबे के आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' ने ठीकठाक शुरुआत की. 'छावा' को बड़ा फायदा हुआ जो अब सीधा शाहरुख के रिकॉर्ड को चैलेंज करने जा रही है. आइए बताते हैं होली वाले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ.