सीरियल 'ये रिश्ता ... है' में अभीरा और अरमान के बीच बढ़ी दूरियां, RK पर फूटा गुस्सा
AajTak
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर पहुंची थी. जहां अभीरा का मूड सुबह से ही खराब है, ऊपर से RK उसके घर केस डिस्कस करने पहुंच जाता है. ऐसे में अभीरा अपना सारा गुस्सा RK पर ही निकाल देती है.
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा. आज अभीरा और अरमान की मैरिज एनिवर्सरी है. ऐसे में अभीरा सुबह से ही अरमान का इंतजार कर रही है. वह अरमान के साथ बिताए अच्छे पलों को याद कर और भी ज्यादा इमोशनल हो रही है. लेकिन नहीं अरमान आता है और नहीं उसका कॉल आता है.
RK पर फूटा अभिरा का गुस्सा
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर पहुंची थी. जहां अभीरा का मूड आज सुबह से ही खराब है, ऊपर से RK उसके घर केस डिस्कस करने पहुंच जाता है. ऐसे में अभीरा अपना सारा गुस्सा RK पर ही निकाल देती है. वह कहती है, आज आपने मुझे काम पर क्यों नहीं बुलाया था. इसके साथ ही वह और भी कई भला-बुरा कह देती है.
अभीरा खुद को बिजी रखना चाहती है
अभीरा, अरमान की यादों से दूर रहने के लिए खुद को बिजी रखना चाहती है. ऐसे में वह अपना एनर्जी कहीं और लगाना चाहती है. घर पर बैठे-बैठे वह और भी चिड़चिड़ी हो जाती है. RK कहता है कि वह मंदिर वाली भाभी से फाइल लेने गया था ताकि केस वह अभीरा को दे सके. यह सुनकर अभीरा का गुस्सा कम होता है.
अरमान पार्सल का सच जानने आता है
कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. हालांकि, उनका ये सफर आसान नहीं था. स्क्रीन लाइव इवेंट में उन्होंने एक एक्टर के तौर पर अपने पुराने संघर्षों को याद किया. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्हें इंडस्ट्री में आउटसाइडर होने के कारण शुरुआती दिनों में संघर्ष करना पड़ा था.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को 5 दिन बाद लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्हें घर पर हुए हमले में चोटें आई थीं. अब वे पूरी तरह से ठीक हैं और अपने घर सदगुरु अपार्टमेंट पहुंच गए हैं. डॉक्टरों ने उन्हें 2-3 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है. सैफ के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर खान और बहन करिश्मा कपूर भी मौजूद हैं. फिलहाल सैफ अपने घर में ही आराम करेंगे. पुलिस जांच अभी जारी है और सैफ का बयान भी दर्ज किया जाना बाकी है.