स्टार प्लस सीरियल 'गुम है ...में' सवी को घर से निकाला, क्या बेगुनाही साबित कर पाएगी?
AajTak
स्टार प्लस पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में कियान की मौत का सदमा सभी घरवालों को है. लेकिन आज तो वसुंधरा ने तय कर लिया है कि वह सवी को घर से निकालकर ही रहेगी. सवी के पापा वसुंधरा को समझाते हैं कि वह ऐसा कैसे कर सकती हैं आखिर सवी इस घर की बहू है, रजत की पत्नी और सई की मां है.
स्टार प्लस सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' रोज कोई ना कोई नया ट्विस्ट आता रहता है. इस शो में कभी रिश्तों में दूरियां आ जाती है, तो कभी सब ठीक हो जाता है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर पहुंची थी. जहां पूरा परिवार कियान की मौत के गम में डूबा हुआ है.
वसुंधरा, सवी को घर से निकाल देती है
स्टार प्लस पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में कियान की मौत का सदमा सभी घरवालों को है. लेकिन आज तो वसुंधरा ने तय कर लिया है कि वह सवी को घर से निकालकर ही रहेगी. सवी के पापा वसुंधरा को समझाते हैं कि वह ऐसा कैसे कर सकती हैं आखिर सवी इस घर की बहू है, रजत की पत्नी और सई की मां है. इसपर वसुंधरा कहती है इसकी लापरवाही की वजह से ही मैंने अपना पोता खोया है, रजत ने अपना बेटा खोया है और सई ने अपना भाई खोया है. जब सवी रजत की तरफ देखती है, तो वो भी कुछ नहीं बोलता और खामोश रहता है. इस पर सई और भी ज्यादा टूट जाती है और वहां से अपने पापा के साथ चली जाती है.
क्या सवी खुद को बेगुनाह साबित कर पाएगी
जब सवी को पता चलता है कि रजत और उसका पूरा परिवार यह घर छोड़ कहीं और शिफ्ट हो रहें हैं, तो वह और टूट जाती है और दौड़े-दौड़े सई के कमरे में चली जाती है, जहां सई का खिलौना देख वह रोने लगती है और उससे मिलने की जिद्द करने लगती है. तब सवी को उसके मम्मी-पापा समझाते है. इसके बाद सवी और उसके पूरा परिवार कियान को केस को सुलझाने की कोशिश में लग जाते हैं.
वहीं, दूसरी और सई अपने मम्मी से मिलने की जिद करती रहती है, और वह खाना-पीना भी छोड़ देती है. रजत के समझाने पर वह थोड़ा मानती है लेकिन फिर जिद्द करने लगती है. अब सवी खुद रजत के नए घर पहुंच गई है, कियान की मैत का सच जानने और अपने ऊपर लगे आरोपों को हटाने के लिए. इन सब में रजत अब तक शांत रहता है, हालांकि रजत ने हर कदम सवी का साथ दिया है. अब देखना ये होगा कि कैसे सवी घरवालों के सामने अर्श का काला चिट्ठा खोलगी और खुद को बेगुनाह साबित करेगी.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?