
Chhaava ट्रेलर देख विक्की कौशल पर रश्मिका मंदाना को हुआ गर्व, हुईं भावुक, बोलीं- भगवान जैसे दिखे...
AajTak
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
विक्की कौशल स्टारर छावा फिल्म का ट्रेलर फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. फिल्म में रश्मिका मंदाना भी येसुबाई भोसले के किरदार में नजर आएंगी. हाल ही में उनका लुक जारी हुआ था, जहां वो हर किसी का दिल जीत ले गई थीं. ट्रेलर में भी उनकी दमदार झलक दिखी है.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
विक्की की तारीफों के बांधे पुल
विक्की के बारे में बात करते हुए रश्मिका बोलीं- इस ट्रेलर ने मुझे बहुत रुला दिया है. और, विक्की, तुमने जो किया है... वो क्या था? ऐसा लगता है जैसे वो... मुझे नहीं पता, वो लगभग भगवान जैसा दिखता है. जैसे, वो है छावा. ये अविश्वसनीय है. बधाई हो.
रश्मिका ने आगे बताया कि कैसे उन्हें ये किरदार मिला. उनके लिए ये किसी शॉक से कम नहीं था. रश्मिका बोलीं- मुझे याद है कि मैं बिल्कुल हैरान थी कि लक्ष्मण सर ने मुझे इस तरह की भूमिका निभाने के बारे में कैसे सोचा? मैंने बस सरेंडर कर दिया. आपके पास कोई रेफरेंस नहीं है. ये एक कहानी है. आप उनकी कहानी जानते हैं और वे इतने राजसी, इम्पेक्टफुल कैरेक्टर और पर्सनैलिटी हैं. आप उन्हें कैसे निभा पाएंगे?
डायरेक्टर के आगे किया सरेंडर

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने ग्लोबल स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. हाल ही में, दीपिका ने एक मशहूर मैगजीन के कवर पर जगह बनाई है, जहां वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अकेली रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर 'मोस्ट इनफ्लुएंशल वुमन 2025' की पावर लिस्ट में 50 लीडर्स के बीच शामिल हुई हैं.

होली वाले वीकेंड में बॉलीवुड से कोई बड़ी धमाकेदार फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हुई. जबकि बिना प्रमोशन और शोर-शराबे के आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' ने ठीकठाक शुरुआत की. 'छावा' को बड़ा फायदा हुआ जो अब सीधा शाहरुख के रिकॉर्ड को चैलेंज करने जा रही है. आइए बताते हैं होली वाले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ.