प्रियंका चोपड़ा के बाद भाग्यश्री पहुंचीं महाकुंभ, टेंट में परिवार संग ठहरीं, व्यवस्था देखकर हैरान
AajTak
पूरे भारत में इस समय महाकुंभ 2025 की धूम है. देश के हर कोने से अलग-अलग श्रद्धालु गंगा में स्नान करने पहुंच रहे हैं. बड़े नेता से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्रिटी भी प्रयागराज में जाकर अपना डुबकी लगा रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस भाग्यश्री भी अपने परिवार संग महाकुंभ पहुंची हैं.
पूरे भारत में इस समय महाकुंभ 2025 की धूम है. देश के हर कोने से श्रद्धालु संगम तट पर स्नान करने पहुंच रहे हैं. बड़े नेता से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्रिटी भी प्रयागराज में जाकर डुबकी लगा रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस भाग्यश्री भी अपने परिवार संग महाकुंभ पहुंचीं.
अपने परिवार संग महाकुंभ पहुंची भाग्यश्री
महाकुंभ में भाग लेने पहुंची भाग्यश्री ने मीडिया से खुलकर बातचीत भी की. एक्ट्रेस से कुंभ मेले की व्यवस्था और प्रबंधों के बारे में सवाल किए गए जिसका उन्होंने जवाब भी दिया. उन्होंने कहा- बहुत अच्छा लग रहा है. हम अभी ऋषिकेश भी होकर आए हैं. मैं यहां प्रयागराज में कुछ साल पहले भी आई थी और तब कुंभ मेला खत्म ही हुआ था. लेकिन अब आज यहां का माहौल काफी अद्भुत है. हम मेले में भी घूमे. वहां अलग-अलग शिविरों में गए जहां बहुत सारे साधु संतों से भी हम मिले, उनका आशीर्वाद लिया. अब सुबह स्नान करने की इच्छा है. हम देखते हैं वहां कैसा माहौल बनता है.
भाग्यश्री ने आगे कहा, 'हमारा पूरा परिवार कुंभ आया है. मुझे लगता है कि भगवान का बुलावा आया है क्योंकि बहुत मुश्किल होता है. बच्चे अब बड़े हो गए हैं तो सभी अपने काम में व्यस्त रहते हैं. सभी की टाइमिंग का एक साथ बैठ पाना और सबका साथ में कुंभ आना, दर्शन करना मुश्किल था मगर संभव हो गया. मुझे यही लगता है कि संगम का बुलावा आया है इसलिए हम यहां आ पाए. फिलहाल हम कुंभ गांव में हैं, बहुत अच्छे टेंट हैं. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि इतनी अच्छी व्यवस्था की गई है. सरकार ने इतने काम किए हैं, शौचालय, ट्रैफिक व्यवस्था जैसी सुविधाएं सही ढंग से की गई हैं. ये सारा इतने बड़े स्केल पर व्यवस्था सिर्फ इंडिया में ही हो सकती है.'
प्रियंका चोपड़ा पहुंची थीं कुंभ? बिग बी करेंगे कुंभ में स्नान?
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?
कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. हालांकि, उनका ये सफर आसान नहीं था. स्क्रीन लाइव इवेंट में उन्होंने एक एक्टर के तौर पर अपने पुराने संघर्षों को याद किया. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्हें इंडस्ट्री में आउटसाइडर होने के कारण शुरुआती दिनों में संघर्ष करना पड़ा था.