सीरियल 'गहना...' में क्या आलिया की सच्चाई आएगी सामने या फिर आएगा कोई नया ट्विस्ट?
AajTak
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'गहना: जेवर या जंजीर' के सेट पर पहुंची थी. जहां, आयुष्मान को आलिया ने किडनैप कर रखा है. जैसे ही आयुष्मान को होश आता है, वह बिना कुछ देखे वहां से भागने की कोशिश करता है. उसे बिल्कुल समझ नहीं आ रहा होता है कि वह कहां है और ऐसी हालत में कैसे पहुंचा.
दंगल टीवी के सीरियल 'गहना: जेवर या जंजीर' में रोज कोई न कोई ट्विस्ट आता रहता है. इस शो में गहना और आयुष्मान के बीच की दूरियां घटती-बढ़ती रहती है. इसमें आलिया की आयुष्मान से शादी होने वाली होती है, लेकिन बाद में गहना से जबरदस्ती शादी हो जाती है. फिर धीरे-धीरे आयुष्मान को गहना से प्यार हो जाता है और वह उसी के साथ रहना चाहता है. इस सीरियल में अभी आलिया ने आयुष्मान को किडनैप कर रखा है.
आलिया ने आयुष्मान को किडनैप कर रखा है
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'गहना: जेवर या जंजीर' के सेट पर पहुंची थी. जहां, आयुष्मान को आलिया ने किडनैप कर रखा है. जैसे ही आयुष्मान को होश आता है, वह बिना कुछ देखे वहां से भागने की कोशिश करता है. उसे बिल्कुल समझ नहीं आ रहा होता है कि वह कहां है और ऐसी हालत में कैसे पहुंचा.
आयुष्मान जान बचाकर भाग निकलता है
वह जैसे-तैसे वहां से भागने की कोशिश कर रहा होता है, तभी वहां आलिया पहुंच जाती है. आयुष्मान बिना यह देखे कि वो बहुरूपिया कौन है, सीधे उसके सिर पर पीछे से डंडे से वार कर देता है और फिर वहां से भाग निकलने की कोशिश करता है. फिलहाल तो आयुष्मान के लिए जान बचा कर वहां से भागना ज्यादा जरूरी है. ऐसे में वह किडनैपर का चेहरे देखे बिना ही भाग जाता है.
अब देखना ये होगा कि आयुष्मान के सामने आलिया का सच्चाई आएगी या फिर आने वाले दिनों में कोई नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा.
कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. हालांकि, उनका ये सफर आसान नहीं था. स्क्रीन लाइव इवेंट में उन्होंने एक एक्टर के तौर पर अपने पुराने संघर्षों को याद किया. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्हें इंडस्ट्री में आउटसाइडर होने के कारण शुरुआती दिनों में संघर्ष करना पड़ा था.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को 5 दिन बाद लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उन्हें घर पर हुए हमले में चोटें आई थीं. अब वे पूरी तरह से ठीक हैं और अपने घर सदगुरु अपार्टमेंट पहुंच गए हैं. डॉक्टरों ने उन्हें 2-3 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है. सैफ के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर खान और बहन करिश्मा कपूर भी मौजूद हैं. फिलहाल सैफ अपने घर में ही आराम करेंगे. पुलिस जांच अभी जारी है और सैफ का बयान भी दर्ज किया जाना बाकी है.