
सीरियल 'गहना...' में क्या आलिया की सच्चाई आएगी सामने या फिर आएगा कोई नया ट्विस्ट?
AajTak
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'गहना: जेवर या जंजीर' के सेट पर पहुंची थी. जहां, आयुष्मान को आलिया ने किडनैप कर रखा है. जैसे ही आयुष्मान को होश आता है, वह बिना कुछ देखे वहां से भागने की कोशिश करता है. उसे बिल्कुल समझ नहीं आ रहा होता है कि वह कहां है और ऐसी हालत में कैसे पहुंचा.
दंगल टीवी के सीरियल 'गहना: जेवर या जंजीर' में रोज कोई न कोई ट्विस्ट आता रहता है. इस शो में गहना और आयुष्मान के बीच की दूरियां घटती-बढ़ती रहती है. इसमें आलिया की आयुष्मान से शादी होने वाली होती है, लेकिन बाद में गहना से जबरदस्ती शादी हो जाती है. फिर धीरे-धीरे आयुष्मान को गहना से प्यार हो जाता है और वह उसी के साथ रहना चाहता है. इस सीरियल में अभी आलिया ने आयुष्मान को किडनैप कर रखा है.
आलिया ने आयुष्मान को किडनैप कर रखा है
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'गहना: जेवर या जंजीर' के सेट पर पहुंची थी. जहां, आयुष्मान को आलिया ने किडनैप कर रखा है. जैसे ही आयुष्मान को होश आता है, वह बिना कुछ देखे वहां से भागने की कोशिश करता है. उसे बिल्कुल समझ नहीं आ रहा होता है कि वह कहां है और ऐसी हालत में कैसे पहुंचा.
आयुष्मान जान बचाकर भाग निकलता है
वह जैसे-तैसे वहां से भागने की कोशिश कर रहा होता है, तभी वहां आलिया पहुंच जाती है. आयुष्मान बिना यह देखे कि वो बहुरूपिया कौन है, सीधे उसके सिर पर पीछे से डंडे से वार कर देता है और फिर वहां से भाग निकलने की कोशिश करता है. फिलहाल तो आयुष्मान के लिए जान बचा कर वहां से भागना ज्यादा जरूरी है. ऐसे में वह किडनैपर का चेहरे देखे बिना ही भाग जाता है.
अब देखना ये होगा कि आयुष्मान के सामने आलिया का सच्चाई आएगी या फिर आने वाले दिनों में कोई नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने ग्लोबल स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. हाल ही में, दीपिका ने एक मशहूर मैगजीन के कवर पर जगह बनाई है, जहां वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अकेली रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर 'मोस्ट इनफ्लुएंशल वुमन 2025' की पावर लिस्ट में 50 लीडर्स के बीच शामिल हुई हैं.

होली वाले वीकेंड में बॉलीवुड से कोई बड़ी धमाकेदार फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हुई. जबकि बिना प्रमोशन और शोर-शराबे के आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' ने ठीकठाक शुरुआत की. 'छावा' को बड़ा फायदा हुआ जो अब सीधा शाहरुख के रिकॉर्ड को चैलेंज करने जा रही है. आइए बताते हैं होली वाले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ.