मुश्किल दौर से गुजर रहे अमिताभ बच्चन को कैसे मिली थी फिल्म 'जंजीर'? सुनाया मजेदार वाकया
AajTak
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की लाइफ को जिस फिल्म ने बदला था वो थी 'जंजीर'. सलीम-जावेद की लिखी हुई फिल्म आखिर बिग बी को कैसे मिली, इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है. साथ ही उन्होंने उस टाइम के सबसे बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना के औरा की भी तारीफ की है.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने कई बड़ी फिल्में की हैं जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हैं. लेकिन उनका ये सफर उतना आसान नहीं रहा था. एक्टर ने काफी समय तक एक अच्छी फिल्म के लिए स्ट्रगल भी किया है. जिसके बाद उनकी झोली में 'जंजीर' जैसी कल्ट-क्लासिक फिल्म आई. जिसने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था.
कैसे बिग बी को मिली 'जंजीर'?
अपने गेमिंग रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के दौरान, अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो अगर फिल्मों में नहीं होते तो वो मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाते. बिग बी ने कहा, 'मैं दो-तीन फिल्मों में काम कर चुका था जो नहीं चल पाई थीं. जिसने मुझे काफी निराश भी कर दिया था. मुंबई आने से पहले मैं कोलकाता में काम करता था जहां मैं महीने के 400-500 रुपये कमा लेता था. लेकिन मैं जब मुंबई आया तो मैं सोचकर आया था कि फिल्मों में काम करूंगा. मैंने सोचा कि अगर मुझे फिल्मों में काम नहीं मिला तो ऑटो चला लूंगा. मैंने उसके लाइसेंस की भी तैयारी कर ली थी.'
इन सभी मुश्किलों से गुजर रहे अमिताभ बच्चन की किस्मत साल 1973 में चमकी जब उन्हें 'जंजीर' फिल्म मिली. बिग बी ने आगे बताया कि उनसे पहले फिल्म के मेकर्स उस वक्त के सुपरस्टार राजेश खन्ना को कास्ट करने वाले थे. लेकिन फिल्म के राइटर्स सलीम-जावेद ने उन्हें चुना. 'इसके बाद मुझे फिल्मों में मौका मिला. अब्बास साहब ने मुझे फिल्मों में मेरा पहला ब्रेक दिया. लेकिन जंजीर जो फिल्म थी सलीम-जावेद की लिखी हुई, वो मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट बनी.'
'राजेश खन्ना थे बड़े सुपरस्टार, मैं उस समय कुछ नहीं'
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?
कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. हालांकि, उनका ये सफर आसान नहीं था. स्क्रीन लाइव इवेंट में उन्होंने एक एक्टर के तौर पर अपने पुराने संघर्षों को याद किया. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्हें इंडस्ट्री में आउटसाइडर होने के कारण शुरुआती दिनों में संघर्ष करना पड़ा था.