![Team India Matches: 30 दिन, 9 मैच... दिसंबर में टीम इंडिया का शेड्यूल बेहद टाइट, साउथ अफ्रीका से ही होंगे इतने मुकाबले](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202311/team_india_vs_sa-sixteen_nine.png)
Team India Matches: 30 दिन, 9 मैच... दिसंबर में टीम इंडिया का शेड्यूल बेहद टाइट, साउथ अफ्रीका से ही होंगे इतने मुकाबले
AajTak
Indian cricket Team Upcoming Matches: टीम इंडिया को दिसंबर 2023 में ही कुल 9 मैच खेलने हैं. इसमें 2 मैच ऑस्ट्रेलिया और 7 मैच साउथ अफ्रीका से होने हैं. इस दौरान टीम इंडिया 30 में से 13 दिन खेलते हुए नजर आएगी.
Indian cricket team Schedule December 2023: वर्ल्ड कप 2023 के समापन के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरी. जहां फिलहाल वो 2-1 से आगे है. इस सीरीज के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला करते हुए नजर आएगी. 10 दिसंबर से शुरू हो हो रहे इस अफ्रीकी दौरे में टीम इंडिया 3 टी20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी.
टीम इंडिया के शेड्यूल की बात की जाए तो वह दिसंबर में खूब बिजी रहेगी. कुल मिलाकर टीम इंडिया दिसंबर में ही कुल 9 मैच खेलेगी. इसमें 2 टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं.
वहीं 7 मैच साउथ अफ्रीका से होने हैं. इन 7 मैचों में तीन टी20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच शामिल है. यानी दिसंबर में टीम इंडिया 30 में से 13 दिन खेलते हुए नजर आएगी. इस लिहाज से यह महीना टीम इंडिया के लिए बहुत टाइट रहने वाला है.
भारत का साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल 10 दिसंबर पहला टी20, डरबन 12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ 14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग 17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग 19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ 21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल 26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन 3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग
भारत और साउथ अफ्रीका का ओवरऑल रिकॉर्ड (हेड टू हेड) कुल वनडे मैच: 91, भारत जीता: 38, साउथ अफ्रीका जीता: 50, अनिर्णित: 3 कुल टी20 मैच: 24, भारत जीता: 13, साउथ अफ्रीका जीता: 10, अनिर्णित: 1 कुल टेस्ट मैच: 42, भारत जीता: 15, साउथ अफ्रीका जीता: 17, ड्रॉ: 10
भारत और साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड (साउथ अफ्रीका में जब मैच हुए )
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.