![Team India Full list vs South africa series: युजवेंद्र चहल-संजू सैमसन की ODI में वापसी, शुभमन गिल-सूर्यकुमार यादव बाहर, टीम इंडिया से किन खिलाड़ियों का कटा पत्ता, पूरी लिस्ट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202312/chahal_samson-sixteen_nine.jpg)
Team India Full list vs South africa series: युजवेंद्र चहल-संजू सैमसन की ODI में वापसी, शुभमन गिल-सूर्यकुमार यादव बाहर, टीम इंडिया से किन खिलाड़ियों का कटा पत्ता, पूरी लिस्ट
AajTak
India Squad vs South Africa Tour Highlights: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट की जो टीम सामने आई है, उसमें युजवेंद्र चहल-संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों की वनडे में वापसी हुई है. वहीं शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव वनडे टीम से नदारद हैं. बुमराह, श्रेयस और केएल राहुल टेस्ट टीम में वापस आ गए हैं. वहीं अजिंक्य रहाणे, केएस भरत को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है.
Team India full list vs South africa Series 2023: बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने गुरुवार (30 नवंबर) को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के तीनों ही फॉर्मेट की टीम का ऐलान कर दिया. टीमों के ऐलान में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए. टीम में कुछ नए चेहरे सामने आए हैं, वहीं वर्ल्ड कप में जो चेहरे टीम से गायब थे उनकी भी वापसी हुई है.
वर्ल्ड कप से से बाहर रहे युजवेंद्र चहल-संजू सैमसन की ODI टीम में वापसी हुई है. वहीं शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव वनडे टीम से नदारद हैं. जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल टेस्ट टीम में वापस आ गए हैं, जबकि अजिंक्य रहाणे, केएस भरत को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है.
30 नवंबर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया. इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. टी20 फॉर्मेट की की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी20 सीरीज में टीम की कमान संभाल रहे हैं. वहीं केएल राहुल वनडे की कैप्टंसी करेंगे. टेस्ट टीम की बागडोर रोहित शर्मा को सौंपी गई है. खास बात यह है ऋतुराज गायकवाड़ तीनों फॉर्मेट में शामिल किए गए हैं.
वनडे टीम में संजू-चहल की वापसी, पाटीदार-सुदर्शन फ्रेश फेस साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और फिरकी स्पिनर युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है. रजत पाटीदार, साई सुदर्शन भी नए चेहरे के रूप में टीम में शामिल किया गया है. हैरान करने वाली बात यह रही कि वनडे टीम से शुभमन गिल-सूर्यकुमार यादव बाहर हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे के लिए भारत की टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.
सूर्या होंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम के कप्तान टी20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, वहीं उनके डिप्टी रवींद्र जडेजा होंगे. जडेजा को पहली बार बड़े लेवल पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.