T20 World Cup Team India: 'इंग्लैंड दौरे से मिशन वर्ल्डकप पर जुट जाएंगे राहुल द्रविड़', सौरव गांगुली ने बताया 'मास्टरप्लान'
AajTak
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संकेत दिए हैं कि कोच राहुल द्रविड़ ने मिशन वर्ल्डकप पर काम करना शुरू कर दिया है. इंग्लैंड दौरे से इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा.
कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) इस वक्त अलग-अलग सीरीज़ खेल रही है और नज़र सिर्फ टी-20 वर्ल्डकप पर है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज़ के बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है और वहां से ही मिशन वर्ल्डकप की असली शुरुआत हो जाएगी. अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी टीम इंडिया के वर्ल्डकप मिशन पर बात की है और बताया है कि कोच राहुल द्रविड़ किस तरह टीम इंडिया को तैयार कर रहे हैं. सौरव गांगुली से जब एक इंटरव्यू में सवाल हुआ कि आईसीसी इवेंट्स के दौरान टीम में जिस तरह रोटेशन चल रहा है, उसपर वो क्या कहेंगे. इसपर सौरव गांगुली ने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ इस विषय पर नज़र बनाए हुए हैं.
सौरव ने कहा कि राहुल प्लान कर रहे हैं कि किस तरह कुछ खिलाड़ियों को एक स्टेज पर साथ खिलाया जा सके. इंग्लैंड दौरे से हमें वो खिलाड़ी अधिकतर खेलते हुए दिखाई देंगे, जिन्हें अक्टूबर में टी-20 वर्ल्डकप खेलने का मौका मिल सकता है.
आपको बता दें कि अभी टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेल रही है, जिसमें ऋषभ पंत टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे प्लेयर्स सीरीज़ का हिस्सा नहीं थे. केएल राहुल पहले सीरीज़ में थे, लेकिन चोट की वजह से बाहर हो गए.
इस सीरीज़ के बाद भारत की मेन नज़र इंग्लैंड दौरे पर है. जहां पर 1 जुलाई से टेस्ट मैच शुरू होना है और उसके बाद तीन टी-20 और तीन वनडे की सीरीज़ होनी है. टी-20 वर्ल्डकप 2021 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की नज़र ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप पर है. रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत की नज़र इतिहास रचने पर है.
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.