T20 World Cup Group 1: आयरलैंड या ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में कौन पहुंचेगा? ग्रुप-1 का समीकरण कन्फ्यूज कर देगा
AajTak
टी-20 वर्ल्ड कप का ग्रुप-1 काफी कन्फ्यूज कर रहा है, क्योंकि यहां कौन-सी टीम सेमीफाइनल में जाती हुई दिख रही है अभी कुछ साफ नहीं हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कांटे की टक्कर है, लेकिन समीकरण पूरी तरह खुले हुए हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 इस वक्त एक बेहद ही रोमांचक मोड़ पर चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के कई मैच बारिश की वजह से धुल गए हैं, जिसके कारण प्वाइंट टेबल में काफी हलचल है. भारत के ग्रुप यानी ग्रुप-2 में तो काफी कुछ चीज़ें ठीक हैं, लेकिन ग्रुप-1 में तो हाहाकार मचा है. क्योंकि यहां कोई तय ही नहीं कर पा रहा है कि आखिर सेमीफाइनल में कौन जा पाएगा.
ग्रुप-1 की प्वाइंट टेबल देखें (न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच से पहले) तो हर टीम के पास प्वाइंट हैं, इनमें से चार टीमों के प्वाइंट एक-जैसे हैं, जबकि बाकि दो टीमों के प्वाइंट एक-जैसे हैं. यानी अभी तक किसी भी टीम का सेमीफाइनल में जाना तय नहीं दिख रहा है. जिस तरह के उलटफेर देखने को मिले हैं, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि कोई भी टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
इधर टीम इंडिया का विजय अभियान जारी है, तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का माना जा रहा है. ऐसे में ग्रुप-1 से आने वाली किस टीम के साथ टीम इंडिया को भिड़ना पड़ सकता है, इसके अलग-अलग समीकरण समझ लेते हैं...कौन-कौन सी टीम पहुंच सकती हैं सेमीफाइनल में... ग्रुप-1 में अभी न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया के 3-3 प्वाइंट हैं, जबकि श्रीलंका-अफगानिस्तान के 2-2 प्वाइंट हैं. अफगानिस्तान को अपने दो मैच ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के खिलाफ खेलने हैं, अगर वह दोनों जीत भी जाती है तो उसके 6 ही प्वाइंट होंगे. लेकिन अफगानिस्तान के लिए यह काम आसान नहीं होगा, यानी उसका सेमीफाइनल में जाना काफी मुश्किल है. श्रीलंका को न्यूजीलैंड-इंग्लैंड-अफगानिस्तान से भिड़ना है, तीनों मैच जीतकर वह 8 प्वाइंट ले सकती है. तब उसकी सेमीफाइनल टिकट पक्की होगी, लेकिन वह सिर्फ 2 जीत पाती है तब भी सेमीफाइनल की उम्मीद होगी और नेट-रनरेट गेम कर पाएगा. मेजबान ऑस्ट्रेलिया को आयरलैंड-अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने हैं, उसे दोनों में बड़ी जीत चाहिए. ताकि उसका नेट-रनरेट सुधर जाए. हालांकि इसके बाद भी वह इंग्लैंड और श्रीलंका के मैचों पर निर्भर रहेगा.
इंग्लैंड को अभी श्रीलंका-न्यूजीलैंड से भिड़ना है, दोनों मैच में जीत उसे 7 प्वाइंट तक पहुंचा सकती है. लेकिन नेट-रनरेट का खेल उसके साथ होगा, हालांकि इंग्लैंड को मैच आखिर में खेलना है इसलिए उसके पास मौका होगा कि वह नेट-रनरेट के हिसाब से खेल ले. आयरलैंड के चांस की बात करें तो अभी उसके 3 मैच में 3 प्वाइंट हैं, बाकी के दो मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ है. दोनों ही मैच आयरलैंड के लिए मुश्किल हैं, लेकिन इस टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ भी हो सकता है. अगर आयरलैंड दोनों मैच जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. लेकिन इसके लिए चमत्कार करना होगा.
अभी के समीकरण को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ही ऐसी टीमें हैं, जो सेमीफाइनल तक पहुंच सकती हैं. यानी इनमें से कोई दो टीमें ही ग्रुप-1 की तरफ से क्वालिफाई करने की रेस में सबसे आगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.