![T20 World Cup 2022: ‘मेहमाननवाजी में भारत आगे…’, टीम इंडिया के साथ ‘भेदभाव’ पर भड़के वीरेंद्र सहवाग](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/sehwag-sixteen_nine.jpg)
T20 World Cup 2022: ‘मेहमाननवाजी में भारत आगे…’, टीम इंडिया के साथ ‘भेदभाव’ पर भड़के वीरेंद्र सहवाग
AajTak
भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना दूसरा मुकाबला सिडनी में खेलना है. यहां प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय टीम को अच्छा खाना नहीं मिला, जिसके बाद एक विवाद सामने आया है. अब इस मसले पर वीरेंद्र सहवाग ने प्रतिक्रिया दी है.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पहली जीत दर्ज करने के बाद भारत का जोश हाई है. लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से पहले एक विवाद भी हो गया है. सिडनी में प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया को सही खाना नहीं परोसा गया, बताया जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट इससे खफा है और आईसीसी को शिकायत दी गई है. अब इस मसले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के साथ हुए इस तरह के व्यवहार पर भड़क गए हैं. वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा है कि वो दिन चले गए जब पश्चिमी देशों में अच्छी सुविधाएं मिलती थीं और वह इस तरह के मामलों में आगे रहते थे. भारत अब मेहमाननवाज़ी में काफी आगे है और पश्चिमी देशों की तुलना में हमारी सुविधाएं भी बेहतर हैं.
Gone are the days when one used to think that the Western countries offer so good hospitality. India are way ahead of most western countries when it comes to providing hospitality of the highest standards.
आपको बता दें कि बुधवार सुबह ही यह बात सामने आई थी कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी जब मंगलवार को सिडनी में प्रैक्टिस कर रहे थे, उस वक्त उन्हें सिर्फ ठंडे सैंडविच, सलाद और अन्य कुछ चीज़ें दी गई थीं. जबकि भारतीय टीम को उम्मीद थी कि दो घंटे की लंबी प्रैक्टिस के बाद उन्हें फुल मील मिलेगा.
क्लिक करें: '2 घंटे की ट्रेनिंग के बाद खीरे-टमाटर…', सिडनी में खाने पर क्या बवाल हुआ जो टीम इंडिया भड़क गई?
पीटीआई के मुताबिक, टीम इंडिया ना सिर्फ खराब खाने की व्यवस्था से बल्कि प्रैक्टिस वाली जगह टीम होटल से करीब 40 किमी. दूर होने की वजह से भी खफा थी. इसलिए दूसरे दिन प्रैक्टिस नहीं की गई, हालांकि यह आईसीसी द्वारा निर्धारित किया जाता है कि कौन-सी टीम कब और कहां प्रैक्टिस करेगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.