![Swara Bhaskar को क्यों मिलना बंद हुई थीं फिल्में? एक्ट्रेस बोलीं- लोग डरते थे मुझे...](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/swara_bhaskar-sixteen_nine.png)
Swara Bhaskar को क्यों मिलना बंद हुई थीं फिल्में? एक्ट्रेस बोलीं- लोग डरते थे मुझे...
AajTak
स्वरा के पॉलिटिकल स्टेटमेंट्स को लेकर उन्हें कई बार फिल्मों से निकाला गया है. स्वरा ने सभी बातों का खुलासा इंडिया टुडे से इंटरव्यू में किया. स्वरा ने बताया कि मन की बात को सार्वजनिक तौर पर कह देने से उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. स्वरा ने कहा- 'लोगों ने बताया मुझे कि तुझे कास्ट करने से फिल्म वाले बहुत डरते हैं.'
स्वरा भास्कर बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. अक्सर आपने उन्हें देश के सभी बड़े मुद्दों पर बेबाकी से राय देते हुए भी देखा होगा. स्वरा सभी पॉलिटिकल मुद्दों पर बेबाकी से राय देना पसंद करती हैं. लेकिन स्वरा का यही बिंदास और बेबाक नेचर उनके करियर के आड़े आ गया है. India Today Magazine से बातचीत में स्वरा ने बताया कि कैसे उनके इस राय देने की वजह से उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई थी.
स्वरा को काम मिलना हुआ बंद स्वरा आजकल अपनी आने वाली फिल्म जहां चार यार की प्रमोशन में बिजी हैं. महिलाओं पर आधारित ये फिल्म 16 सितंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी. तीन साल बाद स्वरा को फिल्मों में काम करते देखा जाएगा. स्वरा के डूबते करियर को बचाने के लिए इस फिल्म रामबाण माना जा रहा है. स्वरा के पॉलिटिकल स्टेटमेंट्स को लेकर उन्हें कई बार फिल्मों से निकाला गया है. स्वरा ने सभी बातों का खुलासा इंडिया टुडे से इंटरव्यू में किया.
स्वरा ने बताया कि मन की बात को सार्वजनिक तौर पर कह देने से उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. कई मोर्चे पर उन्हें नुकसान ही हुआ है. इनमें सबसे बड़ी बात ये रही उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गई थी. स्वरा ने कहा- 'लोगों ने बताया मुझे कि ''तुझे कास्ट करने से फिल्म वाले बहुत डरते हैं.'' फिल्म इंडस्ट्री और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में खासा डर का माहौल है. लेकिन अच्छी बात ये है कि स्वतंत्र सोच के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स से मुझे बराबर काम और सपोर्ट मिल रहा है.'
बायकॉट बॉलीवुड मायने नहीं रखता स्वरा ने बॉलीवुड में एक्टिव बायकॉट गैंग के ट्रेंड पर भी अपनी राय दी. लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद किसी के लिए भी यह अंदाज लगा पाना मुश्किल हो गया है कि बॉलीवुड में अब कौन-सी फिल्म चलेगी, कौन-सी नहीं. स्वरा का मानना है कि ऐसा कुछ नहीं है सब कुछ कंटेंट पर डिपेंड करता है.
स्वरा ने कहा- 'पूरी तरह से नहीं. मेरे ख्याल से वाजिब बजट में अच्छा कंटेंट हमेशा कारगर रहता है. बेशक यह उथलपुथल और बदलाव का दौर है. सिनेमाघर बंद थे. ओटीटी ने उसकी भरपाई की और देखने के पैटर्न को भी बदला. उसके बावजूद हर दो महीने पर हमने एक हिट फिल्म दी ही है.'
जहां चार यार फिल्म में स्वरा के साथ वीरे दी वेडिंग की शिखा तलसानिया भी फिर से स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी. फिल्म में स्वरा के साथ मेहेर विज और पूजा चोपड़ा भी अहम रोल में हैं.