![Steve Smith: स्टीव स्मिथ के आगे कहीं नहीं ठहरते कोहली-रूट, ये आंकड़े दे रहे गवाही!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/untitled_34-sixteen_nine_0.jpg)
Steve Smith: स्टीव स्मिथ के आगे कहीं नहीं ठहरते कोहली-रूट, ये आंकड़े दे रहे गवाही!
AajTak
स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 900 चौके पूरे भी कर लिए. स्मिथ का टेस्ट बैटिंग एवरेज एकबार फिर 60 के ऊपर जा चुका है.
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गॉल टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ का जलवा देखने को मिला है. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में नाबाद 145 रन बनाए, जिसमें कुल 16 चौके शामिल रहे. इस शतकीय पारी की बदौलत स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में बैटिंग एवरेज एकबार फिर 60 के ऊपर जा पहुंचा है. फैब-4 खिलाड़ियों में स्मिथ का ही टेस्ट एवरेज सबसे बेहतर है.
स्मिथ ने इस शानदार पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 900 चौके पूरे कर लिए. वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 8वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. स्मिथ से पहले रिकी पोटिंग, स्टीव वॉ, एलन बॉर्डर, मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क, डेविड वॉर्नर और जस्टिन लैंगर यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 900 या उससे ज्यादा चौके लगाने वाले ओवरऑल 40वें प्लेयर हैं.
विराट कोहली को छोड़ा पीछे
स्टीव स्मिथ ने लगभग डेढ़ साल एवं 16 पारियों के बाद टेस्ट मैच में शतक लगाया है. स्मिथ के 87 मैचों के टेस्ट करियर का यह 28वां शतक रहा. इसके साथ ही स्मिथ ने जो रूट, हाशिम अमला और माइकल क्लार्क के टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली है. यही नहीं स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है, जिनके नाम 27 टेस्ट शतक दर्ज हैं.
फैब 4 बल्लेबाजों का टेस्ट एवरेज: 1. स्टीव स्मिथ- 8161 रन, 60.45 एवरेज, 28 शतक 2. जो रूट- 10458 रन, 50.76 एवरेज, 28 शतक 3. विराट कोहली- 8074 रन, 49.53 एवरेज, 27 शतक 4. केन विलियमसन- 7368 रन, 52.62 एवरेज, 24 शतक
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 364 रनों पर ढेर
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.