Sidharth Shukla Family Statement: सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स से परिवार की खास अपील, शहनाज गिल ने भी शेयर की पोस्ट
AajTak
शुक्ला परिवार (Sidharth Shukla family) ने एक स्टेटमेंट जारी कर फैन्स से खास अपील की है. सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने लिखा है कि अगर उनका नाम या चेहरा किसी भी प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करते हैं तो परिवार से एक बार जरूर पूछ लें. शहनाज गिल ने भी इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट शेयर की है.
टीवी के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन शायद ही कोई ऐसा दिन जाता होगा जब उनके फैन्स उन्हें याद नहीं करते होंगे. हाल ही में शुक्ला परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी कर फैन्स से खास अपील की है. सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने लिखा है कि अगर दिवंगत एक्टर का नाम या चेहरा किसी भी प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करते हैं तो परिवार से एक बार जरूर पूछ लें. शहनाज गिल ने भी इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट शेयर की है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.