Shikhar Dhawan: IPL से पहले शिखर धवन का बड़ा बयान- कप्तान मयंक अग्रवाल के बारे में ऐसा कहा
AajTak
पंजाब किंग्स के ओपनर शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. पंजाब किंग्स ने उन्हें 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था.
पंजाब किंग्स (PBKS) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में मजबूती के साथ कदम रखेगी. कप्तान केएल राहुल और रवि बिश्नोई के लखनऊ टीम के साथ जुड़ने के बाद पंजाब ने मेगा ऑक्शन में कई टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. इन खिलाड़ियों में शिखर धवन, कैगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंग्स्टन, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इस सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को अपना कप्तान नियुक्त किया है.
शिखर धवन IPL के लिए तैयार
पंजाब ने मेगा ऑक्शन में शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपए में शामिल किया है. शिखर धवन ने सीजन की शुरुआत से पहले जमकर उत्साह दिखाया है. उन्होंने साथी ही पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को लेकर भी अपना भरोसा जताया है. धवन ने कहा, 'मैं आने वाले सीजन को काफी सकारत्मक तरीके से ले रहा हूं. मयंक के नेतृत्व में खेलना मेरे लिए बेहतरीन होगा. हमारे पास इस वक्त एक मजबूत टीम है. मुझे भरोसा है कि हम इस सीजन कुछ बड़ा करने वाले हैं.'
Gabbar is here. 😍#SherSquad, ab batao Holi kab hai? 😉#SaddaPunjab #TATAIPL2022 #PunjabKings pic.twitter.com/T3UUKjKosO
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में शिखर धवन ने कहा, 'अगर मुझे मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिलता है तो मेरे लिए यह काफी शानदार साबित होगा. यह मेरे लिए एक अहम जिम्मेदारी होगी जिसे मैं बखूबी निभाने के लिए तैयार हूं.' पंजाब की कप्तानी के लिए मयंक अग्रवाल के साथ शिखर धवन का नाम भी आगे चल रहा था, लेकिन अंत में पंजाब की टीम ने अनुभवी शिखर धवन पर युवा मयंक अग्रवाल पर दांव खेला.
पंजाब किंग्स अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 27 मार्च को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलेगी. अब तक पंजाब किंग्स सिर्फ एक सीजन में ही फाइनल मे प्रवेश किया है. पंजाब किंग्स साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों फाइनल में हारी थी.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.