Shah Rukh Khan ने जिस बंगले के सामने मांगी थी 'सबसे बड़ा' बनने की दुआ, आज हैं उस ही के मालिक
AajTak
शाहरुख खान की फिल्म 'येस बॉस' को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो गए हैं. इसके गाने 'चांद तारे तोड़ लाऊं' में सड़क से लेकर ट्रक पर डांस करते शाहरुख तो आपको याद ही होंगे, मगर क्या आपको पता है कि इस गाने का शाहरुख के घर 'मन्नत' से बहुत तगड़ा कनेक्शन है?
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड के बादशाह कहे जाते हैं. लोगों के दिलों पर शाहरुख की इस बादशाहत का सबूत सिर्फ उनकी कमाई के आंकड़े ही नहीं, बल्कि उनका घर 'मन्नत' भी है. 90s में जब शाहरुख का करियर शुरू हुआ तब कोई भी नहीं सोचता था कि एक दिन वो इतने बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे कि उनके घर के नीचे, उनकी सिर्फ एक झलक देखने के लिए हजारों की भीड़, हफ्ते दर हफ्ते जुटती रहेगी.
'येस बॉस' के 25 साल
फैंस के दिलों पर शाहरुख की इस बादशाहत को कायम करने में 90s में आई उनकी फिल्मों का बहुत बड़ा रोल है. और इन्हीं फिल्मों में से एक है 1997 की सबसे बड़ी कमाऊ फिल्मों में शामिल 'येस बॉस' (Yes Boss). 18 जुलाई 1997 को रिलीज हुई इस फिल्म को 25 साल पूरे हो गए हैं.
साथ ही उस गाने के भी 25 साल पूरे हो गए हैं जिससे आज सुनो तो लगता है कि वो सिर्फ 'येस बॉस' के हीरो शाहरुख नहीं, बल्कि असल जिंदगी के शाहरुख की दुआ थी. वो दुआ, जिसका एक-एक शब्द लगता है सच हो गया हो. लेकिन गाने और शाहरुख की जिन्दगी में बस यही एक कनेक्शन नहीं है.
'चांद तारे' गाना और शाहरुख का घर
शाहरुख की फिल्मों की ही तरह, उनका घर 'मन्नत' (Mannat) भी एक आइकॉनिक चीज है. वो सिर्फ एक बंगला या घर नहीं है, बल्कि दिल्ली से बिना किसी पहचान के चलकर, मुम्बई की फिल्म इंडस्ट्री का बादशाह बन चुके एक लड़के की कामयाबी का सिम्बल है. वो सिम्बल जिसे पहली बार मुंबई गए लोग बाहर खड़े होकर जरुर निहारते हैं.