Sariya Rate Fall: साल के आखिरी हफ्ते में इतना सस्ता हुआ सरिया... घर बनवाने का है प्लान, तो अभी खरीद लें
AajTak
Sariya Price Fall: हाउस कंस्ट्रक्शन में अहम रोल निभाने वाले सरिया का भाव साल 2024 के आखिरी हफ्ते में दिल्ली से गोवा तक कम हो गया है. ऐसे में घर बनवाने का प्लान बना रहे लोगों के लिए अभी इसे खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
साल 2024 खत्म होने वाला है और नया साल (New Year 2025) के आगाज में महज तीन दिन का समय रह गया है. इस बीच साल के आखिरी हफ्ते में हाउस कंस्ट्रक्शन में अहम रोल निभाने वाले आयरन रॉड्स यानी सरिया का दाम (Sariya Price) घट गया है. दिल्ली से गोवा तक इसके रेट्स कम हो गए हैं. अगर आप घर बनवाने का प्लान कर रहे हैं, तो नए साल में इसके और सस्ता होने का इंतजार करने के बजाय अभी खरीदकर रख लें.
कंस्ट्रक्शन में Sariya पर होता है मोटा खर्च अपने घर का सपना हर किसी का होता है, लेकिन आज के समय में ये सबसे महंगे सौदों में शामिल हो चुका है और अपने सपनों का आशियाना तैयार कराने में मोटा पैसा खर्च करना होता है. फिर भी इसके लिए लोग जी-तोड़ मेहनत करते हैं. खास बात ये है कि लोग घर बनवाने का प्लान बनाते समय इंतजार करते हैं कि इसमें यूज होने वाले बिल्डिंग मैटेरियल्स के दाम (Building Materials Price) घटें, तब कंस्ट्रक्शन शुरू कराया जाए, लेकिन कभी-कभी ये इंतजार भारी पड़ जाता है.
फिलहाल देखें तो घर बनवाने का सही मौका है, दरअसल हाउस कंस्ट्रक्शन में बालू, सीमेंट और ईंट के साथ ही सरिया पर सबसे ज्यादा रकम खर्च होती है और इस समय देशभर में सरिया की कीमतों (Sariya Price) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
हाउस कंस्ट्रक्शन कॉस्ट पर असर डालता है सरिया जैसे घर का निर्माण कराने में सीमेंट-ईंट (Cement-Brics) की जरूरत होती है, तो इसकी मजबूती के लिए सरिया बड़ा रोल निभाता है. सरिया (Sariya) हाउस कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल होने वाले सबसे महंगे बिल्डिंग मैटेरियल्स में शामिल है और इसकी कीमतों में बदलाव आपके कंस्ट्रक्शन पर होने वाले खर्च में उतार-चढ़ाव ला सकती है. यही कारण है कि घर बनवाने का प्लान बनाने वाले लोग इसके सस्ता होने का इंतजार करते हैं. बरसात में आमतौर पर इसकी कीमतों में हर बार गिरावट देखने को मिलती है, लेकिन इस साल बारिश में इसकी कीमत बढ़ी थी, लेकिन अब सर्दी के मौसम में इसके दाम घटे हैं.
TMT Steel Bar के दाम (18% GST के बिना)
अन्य शहरों की बात करें तो गुजरात के भावनगर में Sariya 48000 रुपये प्रति टन, मुंबई में 47,300 रुपये प्रति टन, राउरकेला में 42,700 रुपये प्रति टन, चेन्नई में 46,000 रुपये प्रति टन और जालना में ये 47,500 रुपये प्रति टन बिक रहा है.
कहते हैं, कानून का हाथ बहुत लंबा होता है, और कोई कितनी भी चालाकी कर ले, उससे बच नहीं सकता. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में इसकी बानगी देखने को मिली, जहां एक शख्स चालान से बचने के लिए अपने हाथों से नंबर प्लेट छिपाने की कोशिश करता है, लेकिन पुलिसकर्मी मोबाइल के हाई-टेक कैमरे की मदद से दूर से ही उसका नंबर रिकॉर्ड कर लेता है
साल 2024 में कई लोग साइबर ठगी का शिकार हुए, जिसमें कई लोगों की जिंदगीभर की कमाई लुट गई है. इस दौरान कई लोगों ने अपनी जिंदगी भी गंवा दी. इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर (I4C) के मुताबिक, साल 2024 के पहले छह महीने में भारतीयों ने करीब 11 हजार करोड़ रुपये गंवा दिए थे. भारतीयों ने औसतन डेली 60 करोड़ रुपये गंवाए हैं.
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी (Osamu Suzuki) का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया. साल 1958 में सुजुकी फैमिली में विवाह करने के बाद वो इस कारोबारी घराने से जुड़े. 40 सालों के अपने कार्यकाल में उन्होनें कई बड़े फैसले लिए लेकिन भारत में सुजुकी के एंट्री को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है.